Ai ने बनाई New Maruti Wagonr की फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
Maruti Suzuki Wagonr जिसे 2019 में बड़ा अपडेट मिला था की तीसरी पीढ़ी 2022 में हल्के बदलावों के साथ आई। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें जिसे Wagonr का फेसलिफ्ट बताया जा रहा है एआई-जनरेटेड हैं। इन तस्वीरों में Wagonr का डिजाइन काफी आकर्षक और आधुनिक दिख रहा है। हालांकि मारुति सुजुकी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki Wagonr के डिजाइन में आखिरी बार बड़ा अपडेट 2019 में मिला था। इस साल इसकी तीसरी जनरेशन को लॉन्च किया गया था। इसके बाद साल 2022 में इसके डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए थे। उसके बाद से अभी तक इसके डिजाइन में किसी तरह का अपडेट नहीं किया गया है। तब से लेकर अभी तक इसके फीचर्स में कुछ अपडेट देखने के लिए मिले हैं, लेकिन डिजाइन में कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। वहीं, अब Wagonr के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे इसका फेसलिफ्ट बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कि इसे वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई क्या है?
Maruti Wagonr का वायरल फोटो
मारुति की यह कार जब से भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है, तब से लेकर अभी तक यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। अब इसके कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे Maruti Suzuki Wagonr Facelift बताया जा रहा है। फोटोज में नई Wagonr एकदम नए डिजाइन के साथ दिख रही है, जो पहले से काफी ज्यादा शानदार है।
Wagonr के वायरल फोटो की सच्चाई
सोशल मीडिया पर Wagonr की जो फोटो वायरल हो रही है, देखने में काफी शानदार है। वहीं, अगर इस लुक के साथ भारत में लॉन्च होती है, तो यह भारतीय बाजार में एक बार फिर से अलग सफलता की कहानी लिख सकती है। फिलहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, वह पूरी तरह से एआई जनरेरेटड (Ai Generated) है। एआई जनरेरेटड इमेज में Wagonr के डिजाइन में कई अपडेट्स देखने के लिए मिल रहे हैं, जो इसे और भी आकर्षक और मॉडर्न बनाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।