Maruti Fronx को मिले एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स, क्यों खरीद नहीं पाएंगे आप, पढ़ें खबर
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से दुनियाभर के कई देशों में अपने वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर Maruti Suzuki Fronx की भी बिक्री की जाती है। इस एसयूवी को ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। क्या इन फीचर्स को भारत में भी दिया जाएगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Suzuki Fronx को ADAS वाले सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑफर किया जा रहा है। लेकिन इसे भारत में खरीदा नहीं जा सकता है। किस कारण से इस तरह के सेफ्टी फीचर्स के साथ एसयूवी को देश में नहीं खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Suzuki Fronx को मिले बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स
मारुति सुजुकी की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Suzuki Fronx को कुछ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी को Level-2 ADAS के साथ मिलने वाले एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिर्पाचर वार्निंग जैसे फीचर्स के साथ ऑफर किया जा रहा है।
इंडोनेशिया में मिल रहे फीचर्स
सुजुकी की ओर से एसयूवी में इन सेफ्टी फीचर्स को भारतीय बाजार में नहीं बल्कि इंडोनेशियाई बाजार में ऑफर की जाने वाली फ्रॉन्क्स में दिया जा रहा है। फीचर्स के साथ ही वहां पर इस एसयूवी में इंजन के भी दो विकल्प दिए जा रहे हैं।
इंडोनेशिया में ही बनाई जा रही एसयूवी
जानकारी के मुताबिक फ्रॉन्क्स एसयूवी को सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी पीटी सुजुकी इंडोमोबिल मोटर स्थानीय रूप से अंसेबल कर रही है। इस एसयूवी को भारत के अलावा सिकरंग में तैयार किया जा रहा है। इंडोनेशिया में इस एसयूवी के लिए करीब 24 हजार यूनिट्स सालाना की बिक्री का लक्ष्य रखा जा सकता है।
कितनी है कीमत
इंडोनेशियाई बाजार में Suzuki Fronx की कीमत 259 मिलियन से लेकर 321.9 मिलियन इंडोनेशियाई रुपया है। जो भारतीय रुपये में करीब 13.65 लाख रुपये से 16.97 लाख रुपये के आस पास होती है।
क्या भारत में अपडेट होंगे सेफ्टी फीचर्स?
सुजुकी की ओर से भले ही भारत के बाहर इस एसयूवी को ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑफर किया जा रहा है। लेकिन भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की ओर से फ्रॉन्क्स को इस तरह के सेफ्टी फीचर्स के साथ लाने के कारण इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी। लेकिन बाजार में मौजूद अन्य विकल्पों में इस तरह के सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किए जाने के कारण उम्मीद की जा रही है कि इसके कुछ वेरिएंट्स में ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया जा सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।