Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti बलेनो बेस्ड Fronx पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 09:56 AM (IST)

    इस साल के शुरुआत में ऑटो एक्सपो में कंपनी ने जिम्नी के साथ फ्रोंक्स को अनवील किया था। ये कार मारुति की बलेनो पर बेस्ड है।Maruti Suzuki Fronx की भारतीय बाजार में इस समय कीमत 7.46 लाख रुपये है। लॉन्च के बाद से इस कार पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।ये कार कुल सिग्मा डेल्टा डेल्टा प्लस जेटा और अल्फा में पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के ऑप्शन में आती है।

    Hero Image
    ऑटो एक्सपो में कंपनी ने जिम्नी के साथ फ्रोंक्स को अनवील किया था।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस साल के शुरुआत में ऑटो एक्सपो में कंपनी ने जिम्नी के साथ फ्रोंक्स को अनवील किया था। ये कार मारुति की बलेनो पर बेस्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Fronx की भारतीय बाजार में इस समय कीमत 7.46 लाख रुपये है। लॉन्च के बाद से इस कार पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। क्या आप अपने लिए ये कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए बेस्ट है। 

    Maruti Fronx पर 25 हजार का ऑफर

    वाहन निर्माता कंपनी Maruti Fronx पर कुल 25 हजार रुपये तक का ऑफर दे रही है। ये कार कुल सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा, प्लस, जेटा और अल्फा में पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के ऑप्शन में आती है। इस छूट की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट पर वर्तमान में 25 हजार रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। इसके साथ ही इसपर 15 हजार रुपये तक की नकद छूट मिल रही है इतना ही नहीं इसपर 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। ये ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर तक ही वैलिड है।

    Maruti Fronx  इंजन

    इसके इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलता है। एक 1.2 लीटर एनएम लीटर और एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। पहले वाले को 5 स्पीड मैनुअल और एक एमटी यूनिट के साथ जोड़े जाने पर 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

    वहीं इस बीच पावरफुल टर्बो मोटर 99bhp और 147Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके बाद वाला 5 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स के साथ आती है। इस के सिग्मा और डेल्टा वेरिएंट कंपनी फिटेड सीएनजी के ऑप्शन के साथ आते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें-

    Toyota Urban Cruiser Hyryder के सीएनजी, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड,माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट को खरीदने से पहले यहां देखें वेटिंग पीरियड

    comedy show banner
    comedy show banner