Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maruti Suzuki Engage नई 7 सीटर हाइब्रिड एमपीवी कितनी होगी खास? 2023 में मारुति की तीसरी पेशकश

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 02:54 PM (IST)

    Maruti Suzuki Engage कंपनी ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एमपीवी का एक टीजर भी साझा किया था।यह इनोवा हाई क्रॉस के समान प्लेटफॉर्म और हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल करेगी। इसमें बेसिक फीचर्स के साथ कई बदलाव किया गया है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Maruti Suzuki Engage नई 7 सीटर हाइब्रिड एमपीवी कितनी होगी खास ?

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने ये पुष्टि की है कि वो 5 जुलाई को भारतीय बाजार में एक नई 7 सीटर हाइब्रिड एमपीवी को लॉन्च करेगी, आपको बता दें इसे दो जापानी वाहन निर्माता कंपनी के बीच वैश्विक सहयोग के लिए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड होगी। कंपनी ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एमपीवी का एक टीजर भी साझा किया था। जिसमें कार की एक छवि दिखाई देती है। यह इनोवा हाई क्रॉस के समान प्लेटफॉर्म और हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस

    टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस के केबिन में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें बेसिक फीचर्स के साथ कई बदलाव किया गया है। टीजर के अनुसार मारुति सुजुकी नई एमपीवी का नाम नाम 'एंगेज' रख सकती है, हालांकि, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

    7 सीटर कार को प्रीमियम डीलरशिप की नेक्सा के माध्यम से सेल करेगी

    मारुति सुजुकी कार को पावर देने के लिए इसमें 2.0-लीटर एनए पेट्रोल होगा जो 174 पीएस की अधिकतम पावर और 205 एनएम का टार्क जनरेट कर सकती है। इसके साथ ही एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जो एक सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कुल 186 पीएस की पावर जनरेट कर सकती है। स्ट्रांग-हाइब्रिड पावरट्रेन का दावा है कि यह 21.1 kmpl का माइलेज देती है! इसके अलावा मारुति सुजुकी 7 सीटर कार को प्रीमियम डीलरशिप की नेक्सा के माध्यम से सेल किया जाएगा और ये देश में ब्रांड की सबसे प्रमुख पेशकश बन जाएगी। आपको बता दें, इसकी कीमत टोयोटा कजिन के बराबर रह सकती है।  टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस की कीमत वर्तमान में 18.55 लाख रुपये से 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    साल की तीसरी पेशकश

    आपको बता दें,अप्रैल में, फ्रोंक्स और जिम्नी एसयूवी के सड़कों पर उतरने के बाद मारुति सुजुकी ने अपने अगले लॉन्च के रूप में एंगेज थ्री-रो प्रीमियम एमपीवी की पुष्टि की है। यानी ये कंपनी की इस साल में तीसरी कार होगी। एंगेज एमपीवी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ एक एडवांस कार होने वाली है।