आराम से करें परिवार के साथ सफर, आने वाली है ये 7 सीटर कारें, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
भारतीय बाजार में सिट्रोएन अपनी एक से बढ़कर एक दमदार कारों को लॉन्च कर रही है। अभी कुछ हफ्ते पहले ही Citroen ने भारत में C3 Aicross मिड साइज SUV को शोकेस किया था। आने वाले समय में बाजार में 7 सीटर कारें आने वाली है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक दमदार कारों को लेकर आ रही है। लेकिन आज कल मार्केट में लोग 7 सीटर कार को अधिक पसंद कर रहे हैं क्योंकि वो फैमली कार होती है। अगर आप अपने लिए एक नई 7 सीटर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, आने वाले समय में मार्केट में कई दमदार 7 सीटर कारें लॉन्च होने वाली है। जिसकी जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।
Maruti Suzuki Engage
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। वाहन निर्माता कंपनी इस कार को 5 जुलाई को लॉन्च कर सकती है।आपको बता दें, ये कंपनी की सबसे महंगी कार में से एक हो सकती है क्योकिं ये टॉप फ्लैगशिप मॉडल होगा । वहीं इस कार को एंगेज का नाम दिया गया है। इसे नेक्सा आउटलेट्स के जरिए सेल किया जाएगा।
Rebadged Ertiga
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) घरेलू बाजार के लिए एर्टिगा के बैज इंजीनियर वर्जन पर काम कर रही है। जापान की वाहन निर्माता कंपनी ने पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में रुमियन सेल करती है। जो बैज स्वैप एर्टिगा है। हालांकि इसे भारतीय बाजार के लिए, टोयोटा अपने अलग लुक देने के लिए इसमें कई बदलाव कर सकती है।
7 seater citroen
भारतीय बाजार में सिट्रोएन अपनी एक से बढ़कर एक दमदार कारों को लॉन्च कर रही है। अभी कुछ हफ्ते पहले ही Citroen ने भारत में C3 Aicross मिड साइज SUV को शोकेस किया था। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कई एसयूवी से होगा। आपको बता दें, शुरू के समय में ये कार 5 और 7 सीटर दोनों में आएगी। यह Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दूसरे और तीसरे रुफ पर लगे एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल और कई फीचर्स आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।