Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki e Vitara की रेंज कंफर्म, Auto Expo 2025 में होगी पेश

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 08:00 PM (IST)

    Maruti Suzuki e Vitara Range Confirmed Auto Expo 2025 में पेश होने से पहले मारुती सुजुकी ई-विटारा की रेंज की डिटेल्स सामने आ गई है। इसमें लगी हुई बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 500 किमी से ज्यादा तक की रेंज देने में सक्षम रहेगी। e Vitara में 49 kWh पैक और 61kWh दो बैटरी बैक मिल सकते हैं। मारुति की यह पहली इलेक्ट्रिक कार है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki e Vitara Auto Expo 2025 में पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara को पेश करने वाली है। कंपनी ने टोयोटा के साथ मिलकर इसके हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म को डेवलप किया है। ई-विटारा में कई बैचरी पैक ऑप्शन के साथ ही ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कि Maruti Suzuki e Vitara में कितनी रेंज मिलने वाली है और यह किन फीचर्स से लैस रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सटीरियर

    • हाल ही में इसका एक टीजर जारी किया गया था, जिसमें इसकी बाहर की डिजाइन देखने के लिए मिली थी। इसमें ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और बीच में मारुति सुजुकी का लोगो देखने के लिए मिला था। इसके साथ ही स्कल्प्टेड बोनट और एक बोल्ड बम्पर भी दिखाई दिया था।
    • इसके पीछे और साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील, सी-पिलर-माउंटेड डोर हैंडल, व्हील आर्च क्लैडिंग, रूफ स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना, मजबूत रियर बंपर और लाइटबार-स्टाइल टेल लैंप देखने के लिए मिल सकते हैं।

    इंटीरियर

    Maruti Suzuki e Vitara के इंटीरियर की बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम इंटीग्रेटेड स्क्रीन देखने के लिए मिल सकती है। इसका डैशबोर्ड को डुअल-टोन इंटीरियर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें दो-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड एसी वेंट भी दिए जा सकते हैं, जो इसकी फंक्शनैलिटी और डिजाइन को और भी बढ़ा देगा।

    फीचर्स

    Maruti Suzuki e Vitara में पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिल सकता है।

    बैटरी पैक और रेंज

    • मारुति सुजुकी ई-विटारा को टोयोटा के सहयोग से डेवलप किया गया है और इसे स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें दो बैटरी पैक देखने के लिए मिलेगा, जो 49 kWh पैक और 61 kWh है। इसके मोटर को दो-पहिया या चार-पहिया ड्राइव के साथ जोड़ा जा सकता है। इसकी बैटरी की रेंज को लेकर पुष्टि की गई है कि Maruti Suzuki e Vitara फुल चार्ज होने बाद 500 किमी से ज्यादा की रेंज मिलेगी।
    • मारुति सुजुकी की तरफ से कहना है कि बैटरी पैक का वजन 600 से 700 किलोग्राम के बीच है। बैटरी के हल्के होने की वजह से इसकी कैपेसिटी और लंबी ड्राइविंग रेंज मिलने में अहम भूमिका रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025 में Tata शोकेस करेगी ये Cars, लिस्ट में ICE-EV से लेकर Concept Car शामिल