Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Dzire दे रही कई SUVs को चुनौती, April 2025 में सेडान सेगमेंट में हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री

    Maruti Suzuki Dzire भारत की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान कार है। बिक्री के मामले में यह कई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को चुनौती देती है। April 2025 में इसकी कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। किस तरह के फीचर्स इंजन के साथ आती है। किस कीमत पर मारुति सुजुकी की इस सेडान कार को खरीदकर घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 20 May 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    मारुति सुजुकी डिजायर को किया जाता है सबसे ज्‍यादा पसंद।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर Maruti Suzuki Dzire की भी बिक्री की जाती है। अप्रैल 2025 के दौरान भी सेडान सेगमेंट में इस गाड़ी को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। किस तरह के फीचर्स, इंजन, माइलेज के साथ यह कार आती है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति डिजायर की April 2025 में भी हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री

    मारुति की ओर से सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली Maruti Suzuki Dzire की हर महीने हजारों यूनिट्स की बिक्री होती है। एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बढ़ती मांग के बीच भी यह सेडान कार देशभर में काफी ज्‍यादा पसंद की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक April 2025 में भी इस गाड़ी की 16996 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले 2024 में अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 15825 यूनिट्स का था।

    मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

    Maruti Suzuki Dzire में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें 15 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेड लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप, बॉडी कलर्ड बंपर, हाई माउंट एलईडी स्‍टॉप लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, फ्रंट फुटवैल इलुमिनेशन, लैदर रैप स्‍टेयरिंग व्‍हील, ड्यूल टोन इंटीरियर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 360 डिग्री व्‍यू कैमरा, टीपीएमएस, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, पुश बटन स्‍टॉर्ट/स्‍टॉप, ऑटो हैडलैंप, रियर एसी वेंट, डिजिटल एसी पैनल, सुजुकी कनेक्‍ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कितनी है सुरक्षित

    Maruti Suzuki Dzire में सुरक्षा के लिए कई फीचर्स दिए जाते हैं। इसमें इंजन इमोबिलाइजर, हाई स्‍पीड वार्निंग अल‍र्ट, थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट, सुजुकी हार्टेक्‍ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्‍ट के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    कितना दमदार इंजन

    Maruti Suzuki Dzire में 1.5 लीटर की क्षमता का नया Z सीरीज इंजन दिया गया है। जिससे इसे 60 किलोवाट की पावर और 111.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Maruti अपनी नई Sedan Car में 5स्‍पीड मैनुअल और AGS ट्रांसमिशन का विकल्‍प मिलता है।

    कितनी है कीमत

    मारुति की ओर से डिजायर सेडान कार की एक्‍स शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 10.19 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।