Maruti Suzuki ने 35 साल बाद भारतीय बाजार में बंद की Omni Van
Maruti Suzuki ने अब भारतीय खरीदारों को करीब 35 साल तक सेवा देने के बाद Omni का प्रोडक्शन बंद कर दिया है
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki ने लंबे समय से भारत में एक सस्ती MPV की तलाश कर रहे खरीदारों की काफी मदद की है। Omni की आक्रामक कीमत के चलते खरीदार इसे विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं के इस्तेमाल के लिए खरीदते रहे हैं। अभी तक, Omni की बिक्री काफी बेहतर रही है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार अब Maruti Suzuki अपनी Omni MPV को बंद करने का फैसला किया है।
भारतीय खरीदारों को करीब 35 साल तक सेवा देने के बाद Maruti ने अब Omni का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। माना जा रहा है कंपनी ने यह फैसला आने वाले सुरक्षा मानकों और सड़क सुरक्षा पहल के लिए लिया है। Omni को सबसे पहले भारत में 1984 में लॉन्च किया गया था और इसे मारुति की पहली कार 800 के एक साल बाद उतारा गया था।
अभी पिछले कुछ दिनों में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी अपडेटेड वर्जन मल्टी पर्पज व्हीकल Eeco लॉन्च की है, जिसे कंपनी ने विभिन्न सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं, जिसमें रिवर्स पार्किंग असिस्ट और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड दिए हैं।
ABS, एयरबैग और BSVI नियमों को अनिवार्य करने के साथ नई कार निर्माता पुरानी कारों को बंद कर रहे हैं, चाहे वे बिक्री के मामले में कितना भी अच्छा प्रदर्शन क्यों न कर रही हों।
स्रोत: gaadiwaadi
यह भी पढ़ें:
Revolt Motors भारत में जून में लॉन्च करेगी देश की पहली A.I से लैस मोटरसाइकिल
Trek Bicycle ने पेश की नई हाइब्रिड बाइक, फिटनेस पर ध्यान देने में करेगी मदद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।