Move to Jagran APP

Maruti Suzuki ने तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड, FY24 में सेल्स का आंकड़ा 20 लाख के पार

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने मार्च 2024 में कुल 187196 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। कंपनी ने एक वित्तीय वर्ष में 1793644 यूनिट के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री और 283067 यूनिट का अब तक का सबसे अच्छा निर्यात दर्ज किया। ऑल्टो और एस-प्रेसो वाले मिनी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने सालाना आधार पर 2.13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Tue, 02 Apr 2024 08:00 PM (IST)
Maruti Suzuki ने तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड, FY24 में सेल्स का आंकड़ा 20 लाख के पार
Maruti Suzuki ने FY24 में बिक्री का नया माइलस्टोन हासिल किया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने मार्च 2024 में कुल 1,87,196 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। कुल बिक्री में 1,56,330 यूनिट की घरेलू बिक्री, अन्य ओईएम को 4,974 यूनिट की बिक्री और कुल 25,892 यूनिट का निर्यात शामिल है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 को एक वित्त वर्ष में अब तक की सबसे अधिक कुल बिक्री के साथ समाप्त किया।

सामने आए बिक्री के आंकड़े  

मारुति सुजुकी ने एक वित्तीय वर्ष में 1,793,644 यूनिट के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री और 2,83,067 यूनिट का अब तक का सबसे अच्छा निर्यात दर्ज किया। ऑल्टो और एस-प्रेसो वाले मिनी सेगमेंट में, मारुति सुजुकी ने सालाना आधार पर 2.13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,582 यूनिट के मुकाबले 11,829 यूनिट पोस्ट की हैं, जबकि सियाज मिडसाइज सेडान ने केवल 590 यूनिट ही दर्ज कीं।

यह भी पढ़ें- Tata, Mahindra, Renault और Nissan लॉन्च करेंगी ये 4 नई एसयूवी, Hyundai Creta को मिलेगी सीधी टक्कर

कमर्शियल व्हीकल की घटी मांग 

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की कॉम्पैक्ट रेंज ने पिछले महीने 69,844 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज की, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 71,832 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 2.76 प्रतिशत की गिरावट आई है।

हाल के वर्षों में यूवी पोर्टफोलियो में अक्सर विस्तार देखा गया है और मारुति सुजुकी को इसका लाभ मिल रहा है। इसमें ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और XL6 शामिल हैं। इसे मार्च 2024 में 58,436 यूनिटका योगदान देने का श्रेय दिया जा सकता है, जबकि 57.7 प्रतिशत की सकारात्मक बिक्री वृद्धि के साथ 37,054 इकाइयों का योगदान है। FY2023-24 में इंडो-जापानी निर्माता ने 6,42,296 यूनिट UV बिक्री दर्ज की और यह सेगमेंट में अग्रणी रही।

एक्सपोर्ट में आई कमी  

साल-दर-साल 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,119 यूनिट की तुलना में पैसेंजर कारों की कुल 25,892 यूनिट का निर्यात किया गया। ब्रांड आने वाले महीनों में नई पीढ़ी की स्विफ्ट को पेश करने की योजना बना रहा है, जबकि ऑल न्यू डिजायर भी 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च के लिए तैयार है। इसके बाद ग्रैंड विटारा का 7-सीटर संस्करण और ब्रांड का पहली इलेक्ट्रिक कार 2025 में आएगी।

यह भी पढ़ें- राजमार्ग मंत्रालय ने जुटाया 40,314 करोड़ रुपये का जबरदस्त रेवेन्यू, जानिए कहां से आया कितना पैसा