Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki की कारों पर बंपर डिस्काउंट; Alto, Wagon R और Swift पर सबसे ज्यादा छूट

    Maruti Suzuki Discounts April 2025 अप्रैल 2025 के लिए Maruti Suzuki ने अपनी कारों के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आ गई है। कंपनी अपनी कारों पर 67100 रुपये तक की छूट दे रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट्स कॉर्पोरेट बोनस विशेष कीमतों पर एक्सेसरीज किट्स और स्क्रैपेज या एक्सचेंज बोनस तक को शामिल किया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 04 Apr 2025 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    अप्रैल 2025 में Maruti Suzuki की कारों पर छूट की लिस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने अप्रैल 2025 के लिए अपनी अरीना मॉडल्स के लिए डिस्काउंट ऑफर की घोषणा कर दी है। अप्रैल में Maruti अपनी गाड़ियों पर 67,100 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट्स, कॉर्पोरेट बोनस, विशेष कीमतों पर एक्सेसरीज किट्स और स्क्रैपेज या एक्सचेंज बोनस तक शामिल है। मार्च की तरह ही अप्रैल में भी कंपनी नई Dzire और Brezza के CNG वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। आइए जानते हैं कि अप्रैल 2025 में Maruti Suzuki की किन कारों पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Alto K10

    ऑफर

    Maruti Alto K10 

    कैश डिस्काउंट

    40,000 रुपये

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट बोनस

    2,100 रुपये

    कुल डिस्काउंट

    67,100 रुपये

    • ऑल्टो K10 के केवल VXI Plus AMT वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
    • इसके VXI (O) AMT वेरिएंट पर किसी तरह की छूट नहीं मिल रही है।
    • इसपर स्क्रैपेज बोनस 25,000 रुपये या एक्सचेंज छूट 15,000 रुपये मिल रहा है।
    • ऑल्टो K10 के मैन्युअल और CNG वेरिएंट पर कुल मिलाकर 62,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • Alto K10 भारतीय बाजार में 4.23 लाख से लेकर 6.20 लाख रुपये तक की कीमत में आती है।

    Maruti Suzuki S-Presso

    ऑफर

    Maruti S-Presso

    कैश डिस्काउंट

    35,000 रुपये

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट बोनस

    2,100 रुपये

    कुल डिस्काउंट

    62,100 रुपये

    • इसके AMT वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
    • इसके मैन्युअल और CNG वेरिएंट पर कम कैश छूट मिल रहा है।
    • इसपर मिल रहे कॉर्पोरेट डिस्काउंट्स और स्क्रैपेज बोनस सभी वेरिएंट पर समान ही है।
    • S-Presso पर अप्रैल 2025 में कुल 57,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • S-Presso की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख से लेकर 6.11 लाख रुपये तक है।

    Maruti Suzuki Wagon R

    ऑफर

    Maruti Wagon R 

    कैश डिस्काउंट

    40,000 रुपये

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,100 रुपये

    कुल छूट

    67,100 रुपये

    • इसके AMT वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है।
    • इसके MT और CNG वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक का कैश छूट दिया जा रहा है।
    • Maruti Wagon R की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख से लेकर 7.35 लाख रुपये तक है।

    Maruti Suzuki Celerio

    ऑफर

    Maruti Celerio 

    कैश डिस्काउंट

    40,000 रुपये

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    2,100 रुपये

    कुल छूट

    67,100 रुपये

    • सेलेरियो के AMT वेरिएंट्स पर अप्रैल 2025 में छूट मिल रही है।
    • इसके MT और CNG वेरिएंट पर कम कैश छूट दी जा रही है।
    • Maruti Celerio की एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख से लेकर 7.37 लाख रुपये तक है।

    New Gen Maruti Swift

    ऑफर

    New Generation Swift 

    कैश डिस्काउंट

    25,000 रुपये

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कुल छूट

    50,000 रुपये

    • नई जनरेशन Swift पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट इसके मैन्युअल Lxi और सभी AMT वेरिएंट पर दिया जा रहा है।
    • इसके मैनुअल और CNG वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • इसके Blitz Edition किट पर 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसकी कीमत 39,500 रुपये है।
    • भारतीय बाजार में नई Swift की एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख से लेकर 9.50 लाख रुपये तक है।

    Maruti Suzuki Brezza

    ऑफर

    Maruti Brezza  

    कैश डिस्काउंट

    10,000 रुपये

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कुल छूट

    35,000 रुपये

    • इसके Zxi और Zxi Plus वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर कोई छूट नहीं है, लेकिन इनपर स्क्रैपेज या एक्सचेंज छूट दी जा रही है।
    • इसके Urbano Kit पर 17,001 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिनकी कीमत 42,001 रुपये है।
    • भारत में Maruti Brezza की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख से लेकर 13.98 लाख रुपये है।

    Maruti Suzuki Eeco

    ऑफर

    Maruti Eeco 

    कैश डिस्काउंट

    10,000 रुपये

    स्क्रैपेज बोनस

    25,000 रुपये

    कुल छूट

    35,000 रुपये

    • इसके सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • भारतीय बाजार में Eeco की एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख से लेकर 6.70 लाख रुपये तक है।

    यह भी पढ़ें- Renault की गाड़ियों पर आया तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने पर होगी महा बचत