Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki की कुल बिक्री में BS6 मॉडल्स की 70% हिस्सेदारी, ज्यादा बिक रही ये कारें

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 03:25 PM (IST)

    Maruti Suzuki ने घोषणा की है कि उसके BS6 वाहनों को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है

    Maruti Suzuki की कुल बिक्री में BS6 मॉडल्स की 70% हिस्सेदारी, ज्यादा बिक रही ये कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki ने घोषणा की है कि उसके BS6 वाहनों को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हाल ही में कार निर्माता कंपनी ने घोषणा की है कि उसके 7 पेट्रोल मॉडल्स Alto 800, WagonR, Swift, Baleno, Dzire, Ertiga और XL6 ने कुल पेट्रोल वाहनों की बिक्री में 70 फीसद की हिस्सेदारी हासिल की है और इसमें ये सभी BS6 मानकों के अनुरूप हैं। मारुति का यह भी दावा है कि उसके BS6 वाहन आसानी से BS4 ईंधन के साथ चलने में सक्षम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ, Kenichi Ayukawa ने कहा, "एक जिम्मेदारी और पर्यावरण के प्रति जागरुक ब्रांड के रूप में मारुति सुजुकी को अप्रैल 2020 से पहले BS6 मानकों के अनुरूप वाहनों को पेश करने के लिए भारत सरकार के दृष्टिकोण के साथ गठबंधन किया गया है। हमारे टॉप सेलिंग मॉडल्स में से 7 BS6 का अनुपालन समय सीमा से पहले रहे हैं। निर्धारित समयसीमा से पहले अपनी पूरी रेंज की पेट्रोल कारों को BS6 टेक्नोलॉजी में अपग्रेड करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। BS6 वाहन सुजुकी की सिद्ध टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं जो उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है और इस प्रकार एक स्वच्छ और हरियाली वाले वातावरण में योगदान देता है।"

    मारुति ने अपने 0.8 लीटर इंजन को बदलने में कामयाबी हासिल की है, जो ऑल्टो 800 में मौजूद है। इसके अलावा वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर को पावर देने वाला 1.2 लीटर K सीरीज इंजन भी BS6 मानकों के अनुरूप कर दिया गया है। वहीं, हमने अर्टिगा और XL6 को भी 1.5 लीटर पेट्रोल BS6 इंजन से लैस किया है। कंपनी का कहना है कि BS6 इंजन 25 फीसद कम नाइट्रस ऑक्साइड का उत्सर्जन करते हैं। इसके अलावा कंपनी ने पहले ही संकेत दिए हैं कि वह BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद डीजल इंजन से दूर चली जाएगी। हालांकि, कंपनी को फिलहाल इस बारे में एक फाइनल कॉल लेनी है कि वह लेटेस्ट 1.5 लीटर DDiS 225 इंजन को जारी रखेगी या नहीं। हालांकि, अगर मार्केट से इसकी डिमांड आई तो कंपनी इसे जारी रख सकती है।

    ये भी पढ़ें:

    Apollo Tyres एसयूवी सेगमेंट के लिए लॉन्च किया Apterra AT2 टायर, दी गई हैं खास टेक्नोलॉजी

    महज 100 रुपये में बचाएं हजारों का चालान, 15 दिनों के अंदर करना होगा ये काम

     

    comedy show banner