Maruti Suzuki ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड! WagonR बनी भारत की सबसे ज्यादा पसंदीदा कार
Maruti Suzuki ने वित्तीय वर्ष 2024-25 को काफी बेहतरीन तरीके से समाप्त किया है। कंपनी ने इस कुल 2234266 गाड़ियों की बिक्री की है। मारुति की WagonR ने बिक्री के मामले में सभी को पीछे छोड़ते हुए चौथी बार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया है। इस साल WagonR की 198451 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने वित्तीय वर्ष 2024-25 को एक शानदार रिकॉर्ड के साथ खत्म किया है। कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है, जिसमें कुल 22,34,266 गाड़ियां शामिल है। वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में Maruti ने 21,35,323 गाड़ियों की बिक्री की थी। इस बिक्री के साथ कंपनी की पॉपुलर हैचबैक WagonR लगातार चौथी बार यानी 2022 से लेकर अब तक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया है।
Tata Punch को पछाड़ा
WagonR ने इस बार टाटा पंच को पीछे छोड़कर बिक्री के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। हालांकि, टाटा पंच कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही, लेकिन वित्तीय वर्ष के आंकड़ों में WagonR आगे निकल गई।
WagonR की कितनी रही बिक्री
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने वित्तीय वर्ष 24-25 में WagonR को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार को रूप में घोषित किया है। इस साल WagonR की 1,98,451 यूनिट्स की बिक्री हुई है। Maruti Suzuki WagonR ने 33.7 लाख ग्राहकों के साथ लगातार चौथे साल भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम बरकरार रखा है।
मारुति सुजुकी का हाल
मारुति सुजुकी ने न सिर्फ अपनी सबसे ज्यादा सालाना बिक्री का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि घरेलू और निर्यात बाजार में भी सबसे आगे रही है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 17,95,259 यूनिट्स और निर्यात में 3,32,585 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, इसके महीने-दर-महीने की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिली है। मार्च 2025 में घरेलू बिक्री 1,60,016 यूनिट्स रही, जो मार्च 2024 के 1,61,304 यूनिट्स थी।
बिक्री में बढ़ोतरी की संभावना
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के विश्लेषकों और निर्माताओं का वित्तीय वर्ष 2025-26 में गाड़ियों की बिक्री को लेकर अनुमान है कि इसमें 1-2% की मामूली वृद्धि हो सकती है। इसी बात को दोहराते हुए मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि हम भी इसी तरह की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1-2% की बढ़ोतरी की संभावना है।
कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा
मार्च 2025 के खत्म होने से पहले ही मारुति सुजुकी अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, लेकिन कंपनी अभी तक इसकी सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है। कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमत में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने वाली है, जो कार के मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।