Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Baleno खरीदने का बना रहे प्लान? इस महीने मिल रही 30 हजार रुपये तक की भारी छूट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 08:55 AM (IST)

    इस कार के इंटीरियर को काफी बढ़िया तरीके से बनाया गया है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन है जो कनेक्टेड फीचर्स और फास्ट-चार्जिंग रियर एसी वेंट के साथ आता है। सुरक्षा को लेकर भी काम किया गया है। बलेनो के टॉप ट्रिम में अब 6 एयरबैग्स ईबीडी के साथ एबीएस हिल होल्ड असिस्ट 360-डिग्री कैमरे मिलते हैं। आइये जानते हैं इस गाड़ी पर इस महीने कितनी की होगी बचत?

    Hero Image
    Maruti Suzuki Baleno discount Offer July 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस महीने बलेनो के मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट पर भारी छूट मिल रही है। अगर आप भी मारुति की नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। यहां आपको बताने जा रहे हैं बलेनो पर मिलने वाली छूट के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कौन से मॉडल पर मिल रही छूट

    इस महीने Maruti Baleno के मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। हैचबैक 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो या तो पांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट डेल्टा और ज़ेटा ट्रिम्स में उपलब्ध है। इसे पूरी तरह से मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। इसकी कीमत 6.61 लाख से 9.88 लाख रुपये के बीच है।

    खास है बलेनो का इंटीरियर

    इस कार के इंटीरियर को काफी बढ़िया तरीके से बनाया गया है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन है जो कनेक्टेड फीचर्स और फास्ट-चार्जिंग रियर एसी वेंट के साथ आता है। सुरक्षा को लेकर भी काम किया गया है। बलेनो के टॉप ट्रिम में अब 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरे मिलते हैं।

    इंजन और माइलेज

    मारुति बलेनो को केवल एक इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है,एक 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल, जो 90 पीएस और 113 एनएम जनरेट करता है। इसे इसे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। जहां इस इंजन को कुछ अन्य Maruti मॉडल्स में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जाता है, Baleno केवल इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ काम करती है। नया इंजन मैनुअल के साथ 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी के साथ 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर देता है

    comedy show banner
    comedy show banner