Maruti Suzuki ने April 2025 में की सबसे ज्यादा कारों की बिक्री, जानें किस सेगमेंट में रही सबसे ज्यादा मांग
Maruti Suzuki sales April 2025 भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki हर महीने लाखों की संख्या में वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से April 2025 में बिक्री की जानकारी दी गई है। निर्माता से मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है। एक्सपोर्ट के मामले में बीता महीना (Maruti Suzuki sales April 2025) कैसा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
Maruti Suzuki की ओर से बीते महीने के दौरान हुई बिक्री की रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक April 2025 के दौरान निर्माता ने 1.79 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले साल यह संख्या 1.68 लाख यूनिट्स की थी।
कितना हुआ एक्सपोर्ट
मारुति सुजुकी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2025 के दौरान निर्माता की ओर से 27911 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया है। जबकि अप्रैल 2024 में यह संख्या 22160 यूनिट्स की थी।
किस सेगमेंट में सबसे ज्यादा मांग
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों की सबसे ज्यादा मांग रही है। इस सेगमेंट में निर्माता ने बीते महीने 61591 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि यूटिलिटी सेगमेंट की बिक्री 59022 यूनिट्स रही है। मिनी सेगमेंट में 6332 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं अप्रैल 2025 में ईको की 11438 और सियाज की 321 यूनिट्स की बिक्री की गई है। लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सुपर कैरी की बीते महीने 3349 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
2024 में कैसी थी मांग
अप्रैल 2024 के दौरान मारुति सुजुकी की 56953 यूनिट्स कॉम्पैक्ट कारों की मांग रही थी। यूटिलिटी सेगमेंट की 56553 मांग रही थी। मिनी सेगमेंट में 11519, ईको की 12060 और सियाज की 867 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई थी। वहीं एलसीवी सेगमेंट में सुपर कैरी की 2496 यूनिट्स की बिक्री पिछले साल इसी अवधि में हुई थी।
कैसा है पोर्टफोलियो
निर्माता मिनी सेगमेंट में Alto, S-Presso की बिक्री करती है। कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट में मारुति की ओर से Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, WagonR को ऑफर किया जाता है। यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में निर्माता की ओर से Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Invicto, Jimny, XL6 की बिक्री की जाती है। वैन सेगमेंट में ईको और मिड साइज सेगमेंट में सियाज को ऑफर किया जाता है। इसके अलावा लाइट कमर्शियल सेगमेंट में निर्माता की ओर से सुपर कैरी की बिक्री भी की जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।