Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 2 लाख रुपये से कम में खरीदें मारुति की ये कारें, साथ में मिलते हैं ये फीचर्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 05:02 PM (IST)

    कई लोगों का सपना होता है अपने लिए एक नई कार खरीदने का लेकिन बजट के चलते एक नई कार नहीं खरीद पाते हैं। अगर आप अपने लिए मारुति की सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    Buy these Maruti cars for less than Rs 2 lakh only, along with these features

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। अगर आप अपने लिए मारुति की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति की सेकंड हैंड कार आप खरीद सकते हैं। आज हम आपके लिए Maruti Swift VXi, Maruti Swift VDI कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे आप फरीदाबाद से कम कीमत में खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Swift VXi

    Maruti Swift VXi लाइअप के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.74 लाख रुपये है। ये 22.38 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। इसका VXi वेरिएंट  89 bhp और 113 Nm @ 4400 rpm की अधिकतम पावर और अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और इसे 6 कलर ऑप्शन के साथ - पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज और सॉलिड फायर रेड पेश किया गया है।

    Maruti Swift VDi

    Maruti Swift VDi ये लाइनअप में टॉप मॉडल है और Swift टॉप मॉडल की कीमत 7.97 लाख रुपये है। यह 28.4 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। यह VDi वैरिएंट 74 bhp @ 4000 rpm और 190 Nm @ 2000 rpm की अधिकतम पावर और टॉर्क जनरेट करता है। मारुति स्विफ्ट [2018-2021] वीडीआई मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और इसे 6 कलर ऑप्शन - पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड, पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में पेश किया गया है।

    Swift VXI

    आपको ये मॉडल मात्र 1,80 000 रुपये में मिल रहा है। आपको बता दे अब तक ये कार कुल 159 किलोमीटर चल चुकी है। ये कार 2 ऑनर की है। 2011  की ये कार है। वहीं ये चलती पेट्रोल से चलती है। ये कार ब्रिकी के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है।

    Swift VXI

    अगर आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं तो फरीदाबाद में ये कार ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। 2010 की ये कार है और पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक  86 957 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कीमत 1,60 000 रुपये है। वहीं ये सेल 3 ऑनर द्वारा की जा रही है।

    Swift VDI

    आपको ये कार मात्र 1 लाख के अंदर मिल जाएगी। आपको बता दे ब्रिकी के लिए ये फरीदाबाद में उपलब्ध है।इसकी कीमत 98,600 रुपये है। ये 2007 की कार है। अब तक डीजल से चलने वाली कार 1 26 205 किलोमीटर तक चल चुकी है। ये कार 4 ऑनर द्वारा सेल की जा रही है। 

    नोट: ऊपर बताई गई जानकारी Truevalue वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेन-देन न करें। वहीं पुरानी कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।

    ये भी पढ़ें-

    तिरछी क्यों डिजाइन की जाती है कार की विंडस्क्रीन, जानिए क्या है इसकी अहमियत

    बनवाने जा रहे हैं DL तो सबसे पहले करें अपनी कार को फिट, कभी नहीं होंगे फेल