Maruti Sales September 2023: मारुति की इस कार का कम होने लगा क्रेज, सेल में आई जबरदस्त गिरावट
Maruti alto Sales September 2023मार्केट में अब ऑल्टो की डिमांड कम हो रही है। इसकी जगह XL6 सेलेरियो जिम्नी एस-प्रेसो इग्निस सियाज और इनविक्टो जैसी कारें ले रही है।इस हैचबैक कार में 1.0 लीटर का डुअल जेट डुअल VVT इंजन मिलता है।एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है।इसमें 6 कलर ऑप्शन मिलता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसमें भी मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कार ऑल्टो है। लेकिन मार्केट में अब ऑल्टो की डिमांड कम हो रही है। आपको बता दें, इसके जगह XL6, सेलेरियो, जिम्नी, एस-प्रेसो, इग्निस, सियाज और इनविक्टो जैसी कारें ले रही है।
ऑल्टो की कुल 24,844 यूनिट की सेल हुई
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सितंबर 2022 में ऑल्टो की कुल 24,844 यूनिट की सेल हुई थी। जबकि महीने ये नंबर घट गए 7,791 यूनिट के रह गए। यानी सालाना आधार पर 17,053 यूनिट कम बिकीं। ये कंपनी की एक एंट्री लेवल मॉडल है। ये देश की सबसे सस्ती कार भी है। आपको बता दें, मार्केट में इस कार की शुरुआती कीमत 3.54 लाख और K10 की 3.99 लाख रुपये है।
मारुति ऑल्टो K10 का इंजन
इस हैचबैक कार में 1.0 लीटर का डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है।
फीचर्स
इस कार में फीचर्स के तौर पर 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले,इंफोटेनमेंट सिस्टम ,ब्लूटूथ और ऑक्स केबल , एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है। इसके स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन किया गया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है। इसमें 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।