Maruti Grand Vitara को मिल सकता है Level 2 ADAS, पहले से और सेफ होगी ड्राइविंग
भारतीय बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा को किआ सेल्टोस से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस एसयूवी में कई दमदार फीचर्स है। आज के समय में सभी वाहन निर्माता कंपनियां कार सेफ्टी को लेकर ध्यान दे रही है। मिड साइज वाली एसयूवी की करें तो किआ सेल्टॉस एमजी ऐस्टर महिंद्रा एसयूवी एमजी हेक्टर और हालिया लॉन्च होंडा एलिवेट समेत अन्य एसयूवी ADAS से लैस है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है और सेल में मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक ग्रैंड विटारा है। लेकिन वाहन निर्माता कंपनी इस कार को अब बड़ा अपडेट मिलने वाला है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी आने वाले समय में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ लॉन्च कर सकती है।
मारुति ग्रैंड विटारा
भारतीय बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा को किआ सेल्टोस से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस एसयूवी में कई दमदार फीचर्स है। आज के समय में सभी वाहन निर्माता कंपनियां कार सेफ्टी को लेकर अधिक ध्यान दे रही है। जिसके कारण कंपनी भी इस कार में ये फीचर देने वाली है। अब बात मिड साइज वाली एसयूवी की करें तो किआ सेल्टॉस, एमजी ऐस्टर, महिंद्रा एसयूवी, एमजी हेक्टर और हालिया लॉन्च होंडा एलिवेट समेत अन्य एसयूवी ADAS से लैस है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में Level 2 ADAS
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में Level 2 ADAS फीचर दिया जा सकता है। इस कार में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन की एंड चेंज असिस्ट समेत कई फीचर्स भी देखने को मिल सकती है। इस एसयूवी के स्ट्रॉन्ग वेरिएंट की माइलेज के कारण बंपर ब्रिकी होती है। भारतीय बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक जाती है।
इंजन
अभी के समय में मार्केट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में आती है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है। जो 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जिसमें 1.5 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है। जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है।
इस मिड साइज में इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन बैटरी भी लगी है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही e-CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी लगते हैं। ये कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स में 27.97 kmpl तक का माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।