Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti S-Presso को खरीदना हो गया महंगा, February 2025 में कितनी बढ़ गई कीमत, पढ़ें खबर

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 06:00 PM (IST)

    Maruti S Presso Price Hike 2025 Maruti की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली S-Presso की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। मारुति की एस-प्रेसो के किन वेरिएंट्स की कीमत बढ़ाई गई हैं। कितने रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब किस कीमत पर इसे ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti S-Presso की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अब कंपनी की हैचबैक कार S-Presso की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है। मारुति की इस गाड़ी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है। किन वेरिएंट्स की कीमतों को बढ़ाया (Maruti S Presso Price Hike 2025) गया है। अब किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti S-Presso को खरीदना हुआ महंगा

    मारुति की ओर से ऑफर की जाने वाली हैचबैक कार एस-प्रेसो को खरीदना महंगा हो गया है। कंपनी की ओर से February 2025 में कीमत बढ़ाई गई है। इसके पहले दिसंबर 2024 में ही कंपनी ने अपने उत्‍पादों की कीमत बढ़ाने की जानकारी दे दी थी।

    कितनी महंगी हुई गाड़ी

    जानकारी के मुताबिक सभी वेरिएंट्स के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। लेकिन जिन वेरिएंट्स की कीमत को बढ़ाया गया है, उनको खरीदना अब पांच हजार रुपये तक महंगा हो गया है।

    किन वेरिएंट्स की बढ़ी कीमत

    Maruti S-Presso की कीमत में पांच हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। यह बढ़ोतरी VXI (O) AMT और VXI (O)+ AMT वेरिएंट्स में ही की गई है। इनके अलावा किसी भी वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    February 2025 car prices

    Maruti S-Presso की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरुआत 4.26 लाख रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 6.11 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब VXI (O) AMT वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये और VXI (O)+ AMT वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत छह लाख रुपये हो गई है।

    कितना दमदार इंजन

    मारुति अपनी एस-प्रेसो कार को 998 सीसी की क्षमता के K10C इंजन के साथ लाती है। जिससे इसे 49 किलोवाट की पावर और 89 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 5स्‍पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया जाता है।

    Maruti S-Presso features

    मारुति एस-प्रेसो में एसी, हीटर, पावर स्‍टेयरिंग, की-लैस एंट्री, आईएसएस, पावर विंडो, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, एबीएस, ईएसपी, ड्यूल एयरबैग, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, पार्किंग सेंसर, सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, स्‍पीड अलर्ट सिस्‍टम जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

    किनसे है मुकाबला

    कंपनी की ओर से एस-प्रेसो को हैचबैक सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में Maruti S-Presso का सीधा मुकाबला Renault Kwid, Maruti Alto K10, Maruti Wagon R, Tata Tiago जैसी कारों के साथ होता है।