Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    February 2025 में खरीदनी है Maruti की प्रीमियम गाड़ी तो मिलेगा लाखों की बचत का मौका, पढ़ें किस पर कितना Discount Offer

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    Maruti Nexa Car Discounts February 2025 भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Nexa Dealership पर ऑफर की जाने वाली कारों पर February 2025 में बेहतरीन Discount Offer किया जा रहा है। किस गाड़ी पर क्‍या ऑफर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti की ओर से Nexa डीलरशिप की कारों पर कितना डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Nexa डीलरशिप के जरिए कुछ बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। अगर आप इस महीने नेक्‍सा की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो किस गाड़ी पर कितना डिस्‍काउंट ऑफर (Maruti Ne Car Discounts in February 2025) किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny पर होगी सबसे ज्‍यादा बचत

    मारुति नेक्‍सा के जरिए ऑफर की जाने वाली ऑफ रोडिंग एसयूवी जिम्‍नी पर इस महीने में सबसे ज्‍यादा Discount Offer किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट्स पर करीब 1.20 लाख रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस गाड़ी के 2024 के बने हुए मॉडल्‍स पर ही यह ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप 2025 में बनी हुई यूनिट को खरीदते हैं तो 25 हजार रुपये तक का डिस्‍काउंट मिल सकता है। एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 12.75 लाख रुपये से लेकर 14.80 लाख रुपये तक है।

    Maruti Grand Vitara पर भी लाखों का डिस्‍काउंट

    मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा को भी नेक्‍सा डीलरशिप के जरिए ऑफर किया जाता है। कंपनी इस एसयूवी पर भी इस महीने में 1.65 लाख रुपये तक के ऑफर्स दे रही है। यह ऑफर इसके 2024 के बने हुए मॉडल्‍स पर दिया जा रहा है। इसके अलावा 2025 की यूनिट्स पर कंपनी की ओर से इस महीने 1.।0 लाख रुपये के ऑफर्स को दिया जा रहा है। एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 11.19 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये तक है।

    Maruti Fronx भी तगड़ा डिस्‍काउंट

    कंपनी की तीसरी एसयूवी Fronx को भी इस महीने खरीदने पर तगड़ी बचत हो सकती है। एसयूवी पर इस महीने 1.03 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। एसयूवी के 2024 के बने हुए कुछ मॉडल्‍स पर यह ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा एसयूवी के 2025 मॉडल्‍स पर अधिकतम 95 हजार रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    Maruti Baleno पर कितना डिस्‍काउंट

    मारुति की ओर से बलेनो को भी नेक्‍सा डीलरशिप के जरिए ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस प्रीमियम हैचबैक गाड़ी पर इस महीने में 85 हजार रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। यह ऑफर इसके 2024 मॉडल्‍स पर मिलेंगे। 2025 के मॉडल्‍स पर इस महीने अधिकतम 55 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। मारुति बलेनो को 6.70 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत से लेकर 9.92 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के बीच ऑफर किया जा रहा है।

    Maruti Invicto पर क्‍या है ऑफर

    मारुति की ओर से सबसे महंगी गाड़ी के तौर पर Invicto को लाया जाता है। अगर आप इस महीने इस गाड़ी को खरीदने जा रहे हैं तो 3.15 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। यह बचत इसके 2024 मॉडल्‍स पर हो रही है। 2025 की यूनिट्स पर आपको इस महीने 2.।5 लाख रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं।

    Maruti XL6 पर कितना डिस्‍काउंट

    मारुति की ओर से एक्‍सएल6 को भी नेक्‍सा के जरिए लाया जाता है। इस एमपीवी को इस महीने खरीदने पर 75 हजार रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। 2025 के मॉडल्‍स पर इस महीने 45 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं।

    Maruti Ciaz पर भी मिलेगा डिस्‍काउंट

    मारुति की ओर से मिड साइज सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली मारुति सियाज पर इस महीने 85 हजार रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। 2025 की यूनिट्स पर कंपनी इस महीने 65 हजार रुपये तक के ऑफर्स दे रही है।

    शोरूम से लें जानकारी

    मारुति के शोरूम और वेरिएंट के साथ ही अलग अलग शहरों में अलग अलग स्थिति के कारण एसयूवी पर डिस्‍काउंट ऑफर में बदलाव हो सकते हैं। अगर कोई व्‍यक्ति एसयूवी खरीदने की तैयारी कर रहा है तो नजदीकी शोरूम पर जाकर सही जानकारी ली जा सकती है।