इन गाड़ियों के बल-बूते MARUTI की चमक पर नहीं आई आंच, हमेशा की तरह बिक्री में रही नंबर-1
मारुति कुछ समय से एसयूवी मार्केट में अपना पांव तेजी से पसार रही है जिसका फल भी पिछले साल बिकने वाली गाड़ियों में मिला है। कंपनी ने इस साल अपने 2 अन्य प्रोडक्ट को लॉन्च किया है वहीं 5 जुलाई को अपना एक और नया प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार है। मारुति को नंबर वन बनाने का सबसे बड़ा श्रेय यूटिलिटी वाहनों को दे सकते हैं। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लोग मारुति की गाड़ियों को कीमत के लिहाज से काफी पसंद करते हैं, क्योंकि कंपनी की कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिनका बोल-बाला कई सालों से चलते आ रहे हैं। जून की सेल्स रिपोर्ट आ गई है, जहां मारुति 1,59,418 गाड़ियों की बिक्री कर टॉप नंबर पर अपना धाक जमा ली है।
MARUTI SUZUKI SALES
मारुति सुजुकी ने जून 2023 में घरेलू और निर्यात सहित कुल 1,59,418 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,55,857 इकाई थी। कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। घरेलू बाजार में, MSIL ने जून 2022 में 1,22,685 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 1,33,027 इकाइयों की बिक्री के साथ 8.43 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। हालांकि, इसने महीने-दर-महीने बिक्री में 7.43% की गिरावट दर्ज की है।
इन गाड़ियों के दम पर मारुति का भौकाल
मारुति कुछ समय से एसयूवी मार्केट में अपना पांव तेजी से पसार रही है, जिसका फल भी पिछले साल बिकने वाली गाड़ियों में मिला है। कंपनी ने इस साल अपने 2 अन्य प्रोडक्ट को लॉन्च किया है, वहीं 5 जुलाई को अपना एक और नया प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
मारुति को नंबर वन बनाने का सबसे बड़ा श्रेय यूटिलिटी वाहनों को दे सकते हैं। मारुति सुजुकी ने कहा कि, ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले साल के 18,860 वाहनों की तुलना में दोगुनी बढ़कर 43,404 इकाई हो गई है।
मारुति इनविक्टो एमपीवी जल्द होगी लॉन्च
मारुति 5 जुलाई को अपनी सबसे प्रीमियम कार इनविक्टो को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये गाड़ी इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड है। इनविक्टों में कई ऐसे फीचर्स भी आ सकते हैं, जो अभी तक मारुति की गाड़ियों में नहीं देखी गई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।