Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Innova Hycross के बाद Maruti Suzuki Invicto की भी आ सकती है Crash Test Rating, मिल सकते हैं 5 स्टार

    भारतीय बाजार में अब नए फीचर्स और तकनीक के साथ सुरक्षित कारों को पसंद किया जाता है। जिसे देखते हुए सभी निर्माता अपनी कारों को ज्‍यादा सुरक्षित बनाने पर काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Toyota Innova Hycross की सेफ्टी रेटिंग के बाद अब जल्‍द ही Maruti Suzuki Invicto की भी Crash Test के नतीजों को जारी किया जा सकता है।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 30 Jun 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki Invicto का भी हो सकता है Crash Test

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में फीचर्स और डिजाइन के साथ ही अब लोग सुरक्षित कारों को खरीदने पर ज्‍यादा ध्‍यान देने लगे हैं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों को बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Suzuki की सबसे महंगी और प्रीमियम एमपीवी Maruti Invicto की भी Crash Test रेटिंग को जारी किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो सकता है Maruti Suzuki Invicto का Crash Test

    मारुति सुजुकी की ओर से ऑफर की जाने वाली सबसे महंगी और प्रीमियम गाड़ी Maruti Suzuki Invicto की भी जल्‍द ही Crast Testing की जा सकती है। हालांकि अभी BNCAP और Maruti Suzuki की ओर से इस बात पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    कितनी मिल सकती है रेटिंग

    BNCAP की ओर से हाल में ही Toyota Innova Crysta की क्रैश टेस्‍ट रेटिंग को जारी किया गया है। जिसके बाद यह उम्‍मीद की जा रही है कि मारुति की इनविक्‍टो का भी क्रैश टेस्‍ट किया जा सकता है। टोयोटा इनोवा क्रिस्‍टा को क्रैश टेस्‍ट में 5स्‍टार मिले हैं और इसी प्‍लेटफॉर्म पर मारुति की इनविक्‍टो को भी बनाया जाता है। जिस कारण यह उम्‍मीद बढ़ गई है कि मारुति की इनविक्‍टो को भी क्रैश टेस्‍ट में 5स्‍टार रेटिंग मिल सकती है।

    मारुति की डिजायर को भी मिले 5 स्‍टार

    मारुति सुजुकी की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार डिजायर को भी भारत एनसीएपी की ओर से‍ किए गए क्रैश टेस्‍ट के बाद 5स्‍टार रेटिंग मिल चुकी है। जिसके बाद यह समझना होगा कि कभी सुरक्षा के मामले में जहां मारुति की तुलना कई अन्‍य ब्रॉन्‍ड की कारों के साथ की जाती थी, वहीं अब निर्माता की कारें क्रैश टेस्‍ट में अच्‍छा प्रदर्शन कर रही हैं। 

    कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स

    मारुति सुजुकी इनविक्‍टो में भी कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस, वीएससी, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट, पैनोरमिक व्‍यू मॉनिटर, एसओएस ई-कॉल, ऑटो होल्‍ड के साथ ईपीबी, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    कितनी है कीमत

    Maruti Invicto को भारत में 25.51 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।