मारुति ने भारत में अब तक बेचीं 2.5 करोड़ गाड़ियां, 1982 में लॉन्च हुई थी पहली कार
मारुति इस समय सेल्स के मामले में सबसे बड़ी ब्रांड है। कंपनी जल्द ही मारुति जिम्नी और Fronx को लॉन्च करके एसयूवी पोर्टफोलियो को बढ़ाने वाली है। Maruti 800 को भारत में पहली बार साल 1982 में लॉन्च किया गया था। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी की गाड़ियों को भारत में इतना पसंद किया जाता है कि 1982 से लेकर अब तक कंपनी ने अपनी ढाई करोड़ गाड़ियों को बेच चुकी है। सेल्स के मामले में मारुति इस समय देश की नंबर वन कार है, जहां टॉप 10 लिस्ट में मारुति की 5 से अधिक गाड़ियों के नाम शामिल होते हैं।
Maruti 800 ने बढ़ाई थी ब्रांड वैल्यू
Maruti 800 को भारत में पहली बार साल 1982 में लॉन्च किया गया था। तब वो दौर था जब लोग इस गाड़ी को देखने मात्र दूर-दराज से आया करते थे। इस कार ने लोगों को 'कार के मालिक' होने का एहसास दिया था और महज 47,500 रुपये में आने वाली मारुति 800 कार को भारतीय लोगों ने इतना पसंद किया कि इसकी सफलता कि कहानी सदा के लिए भारतीय इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई।
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में मारुकि की देश में कुल 17 मॉडल का प्रोडक्शन और सेल होती है, और मारुति सुजुकी हाल ही में बढ़ते एसयूवी मॉडल में अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है, साथ ही हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल को लोकप्रिय बनाने के प्रयास भी कर रही है।
Maruti 800 को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस समय मारुति के पास एक बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसका जिक्र हमने ऊपर किया है। मारुति इस समय सेल्स के मामले में सबसे बड़ी ब्रांड है। कंपनी जल्द ही मारुति जिम्नी और Fronx को लॉन्च करके एसयूवी पोर्टफोलियो को बढ़ाने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।