Move to Jagran APP

Maruti Fronx खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बात, इस वेरिएंट में मिलता है तीनों इंजन का ऑप्शन

Engine Features and Specification Details of Maruti Fronx Delta and Delta+ Variants फिलहाल अधिकतर जगह केवल टॉप मॉडल देखने को मिला है लेकिन अब मीड वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस भी डीलरशीप पर पहुंचने लगी है। ये मॉडल सिग्मा के ऊपर बैठती है।(जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Mon, 24 Apr 2023 03:25 PM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2023 03:25 PM (IST)
Fronx Delta & Delta+ Variants कितनी खास, 2 मिनट में जानें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार Maruti Fronx को इंडियन मार्केट में 7 लाख 46 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। Maruti Fronx का मीड वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस को लोग कापी पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी Maruti Fronx खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इन दोनों वेरिएंट की खासियतों के बारे में जरूर जान लें, ताकि आपका सही जगह पैसा लगे।

loksabha election banner

मारुति फ्रोंक्स डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी है। फिलहाल अधिकतर जगह केवल टॉप मॉडल देखने को मिला है, लेकिन अब मीड वेरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस भी डीलरशीप पर पहुंचने लगी है। ये मॉडल सिग्मा के ऊपर बैठती है, वहीं अल्फा और जेटा के नीचे आती है।

कितनी खास है Delta और Delta+ वेरिएंट

1.2L K12 और 1.0L बूस्टरजेट इंजन विकल्प दोनों प्राप्त करने वाला डेल्टा + पूरे फ्रोंक्स लाइनअप में एकमात्र वेरिएंट है, यह फ्रोंक्स के मीड वेरिएंट में बैठता है। सिग्मा और डेल्टा ट्रिम्स को केवल 1.2L K12 मिलता है, जबकि Zeta और Alpha ट्रिम्स को केवल 1.0L बूस्टरजेट मिलता है। डेल्टा और डेल्टा+ दोनों ट्रिम्स में 1.2 लीटर इंजन के साथ एएमटी विकल्प मिलता है। लेकिन 6-स्पीड टीसी वाला डेल्टा+ बूस्टरजेट इंजन नहीं मिलता है।

सेफ्टी के मामले में कितनी एडवांस?

सेफ्टी के लिहाज से देखें तो डेल्टा और डेल्टा+ दोनों वेरिएंट में एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और रियर डिफॉगर मिलता है। इंटीरियर की बात करें तो दोनों के बीच बहुत कुछ अलग नहीं है। दोनों वेरिएंट में Apple CarPlay और Android Auto के साथ SmartPlay Pro से लैस 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, वॉयस असिस्टेंट, OTA अपडेट और बहुत कुछ मिलता है।

कितनी है कीमत

कंपनी ने इसे 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट को खरीदने के लिए 13.13 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत चुकानी पड़ेगी। कंपनी ने इसे सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा जैसे पांच वेरिएंट्स में पेश किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.