Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Eeco ने पूरा किया 15 साल का सफर, 12.5 लाख यूनिट्स की हुई बिक्री, कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू

    Maruti Eeco 15 years Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन वाहनों को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है जिसमें वैन सेगमेंट में Maruti Eeco को लाया जाता है। इस गाड़ी ने देश में 15 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। किस तरह के फीचर्स और कीमत के साथ इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 14 Jan 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    Maruti Eeco ने पूरे किए 15 साल, कितनी यूनिट्स की हुई बिक्री।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में से एक Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में कारों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से Van सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Eeco ने देश में 15 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान गाड़ी की कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। किस तरह के फीचर्स, इंजन के साथ इसे लाया जाता है। किस कीमत पर गाड़ी को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Eeco ने पूरे किए 15 साल

    मारुति सुजुकी की ओर से वैन सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली गाड़ी Maruti Eeco ने 15 साल का सफर (Maruti Eeco 15 years milestone) पूरा कर लिया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी को 2010 में लॉन्‍च किया गया था। इस दौरान इसमें कई तरह के बदलाव भी किए गए, जिनको पसंद भी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Baleno के बेस वेरिएंट Sigma को दो लाख रुपये की Down Payment के बाद ले आएं घर, जाएगी इतनी EMI

    कितनी हुई बिक्री

    कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 15 सालों के दौरान इस गाड़ी की काफी मांग रही है। आंकड़ों के मुताबिक इसे 15 साल में 12.5 लाख (Maruti Eeco sales) लोगों ने खरीदा है। कंपनी की ओर से इसे पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ईंधन के विकल्‍प में भी लाया जाता है। गाड़ी की कुल बिक्री में सीएनजी की 43 फीसदी की हिस्‍सेदारी है।

    कितना दमदार इंजन

    Maruti Eeco में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 80.7 पीएस की पावर और 104.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं इसके सीएनजी वर्जन में भी इसी इंजन का उपयोग किया जाता है जिससे इसे 71.6 पीएस की पावर और 95 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Maruti Eeco में कंपनी की ओर से एसी, हीटर, रिक्‍लाइनिंग फ्रंट सीट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ड्यूल इंटीरियर, इमोबिलाइजर, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, स्‍पीड अलर्ट सिस्‍टम, ईएसपी, पार्किंग सेंसर, हाई माउंट स्‍टॉप लैंप, सीट बेल्‍ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

    कितनी है कीमत

    Maruti Eeco को कुल 13 वेरिएंट्स के साथ ही पांच और सात सीटों के विकल्‍प के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया जाता है। इसे सामान्‍य गाड़ी के अलावा कार्गो, टूर और एंबुलेंस के विकल्‍प में भी लाया जाता है। Maruti Eeco की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 5.32 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट को 6.58 लाख रुपये (Maruti Eeco price) की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जाता है।

    यह भी पढ़ें- दो साल पहले दिखाया कॉन्‍सेप्‍ट, अब सामने आएगा प्रोडक्‍शन वर्जन, लॉन्‍च के लिए अभी कितना करना होगा इंतजार