लॉन्च होने से पहले Maruti ने दिखाई e Vitara की झलक, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में होगी पेश
Maruti e Vitara का एक और टीजर कंपनी ने जारी किया है। इस टीजर में मारुति ई विटारा के कई डिटेल्स देखने के लिए मिले हैं। ई-विटारा के नए टीजर में एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक कंपनी ने दिखाई है। e Vitara को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं कि Maruti e Vitara किन फीचर्स के साथ आ सकती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti e Vitara को ऑटोमेकर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश करेगी। ऑटो एक्सपो 2025 में इसे पेश करने से पहले कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है। इस टीजर में मारुति के पहले इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के डिजाइन की झलक देखने के लिए मिला है। यह हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। आइए जानते हैं कि Maruti e Vitara के नए टीजर में क्या नया देखने के लिए मिला है।
टीजर में क्या दिखा?
- Maruti e Vitara के नए टीजर में इसके बाहरी डिजाइन की एक झलक देखने के लिए मिली है। इसमें आगे की तरफ Y-साइज की एलईडी डीआरएल और पीछे की तरफ 3-पीस लाइटिंग एलिमेंट के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट देखने के लिए मिले हैं। यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं दिखाई देती है, लेकिन टीजर को देखकर पता चलता है कि इसमें एक बड़ा फ्रंट बंपर है, जिसमें फॉग लाइट दी गई है।
- इसके साथ ही टीजर ई-विटारा के टीजर में इसका केबिन भी दिखाई दिया है, जिसमें अलग-अलग टेरेन मोड के लिए रोटरी डायल कंट्रोल वाला निचला सेंटर कंसोल दिया गया है। टीज की गई ई-विटारा ग्लोबल स्पेक वर्जन में पाए जाने वाले मॉडल जैसा ही दिखता है।
एक्सपेक्टेड फीचर्स
- मारुति की तरफ से अभी तक Maruti e Vitara के फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जो ग्लोबल स्पेक वाले मॉडल को दो-टोन ब्लैक और ब्राउन केबिन थीम दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील को 2-स्पोक यूनिट दिया गया है, जबकि एसी वेंट वर्टिकली एलाइन है और यह प्रीमियम लुक के लिए क्रोम से घिरे हैं। इसमें डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें से एक इंफोटेनमेंट के लिए तो दूसरा ड्राइवर डिस्प्ले के लिए है।
- ई-विटारा में ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स भी मिल सकता है। ADAS फीचर के साथ आने वाली भारत में यह मारुति की पहली कार होगी।
बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर
- Maruti e Vitara को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 49 kWh और 61 kWh होंगे। इसे फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें लगी 49 kWh बैटरी 144 PS की पावर और 189 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, 61 kWh बैटरी 174 PS की पावर और 189 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके 61 kWh बैटरी को ऑल व्हील ड्राइव के साथ भी पेश किया जाएगा। यह 184 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
- मारुति की तरफ से अभी तक इसके फीचर्स की तरह ही रेंज का भी खुलासा भी नहीं किया गया है। जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि यह भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह करीब 550 किमी तक की रेंज के साथ आ सकती है।
एक्सपेक्टेड कीमत
भारतीय बाजार में Maruti e Vitara की एक्स-शोरूम कीमत 22 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला MG ZS EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6, Mahindra XEV 9e और जल्द लॉन्च होने वाली Hyundai Creta EV से देखने के लिए मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।