टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी Maruti E Vitara, मिलेगी 500 KM से ज्यादा की रेंज, सितंबर तक हो सकती है लॉन्च
भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। जल्द ही निर्माता अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी Maruti E Vitara को लॉन्च कर देगी। इसके पहले हाल में ही इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी क्या जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से जल्द ही पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से पेश की गई Maruti E Vitara को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। किस तरह की जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च से पहले दिखी Maruti E Vitara
मारुति की ओर से जल्द ही ई-विटारा को पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पहले इस गाड़ी को हाल में ही देखा गया है। जिसमें एसयूवी के रियर की जानकारी मिल रही है।
क्या मिली जानकारी
हाल में देखी गई यूनिट ग्लॉस ब्लैक रंग की है और इसके रियर में E Vitara की बैजिंग देखने को मिल रही है। इसके साथ ही इसमें शॉर्क फिन एंटीना, रियर स्पॉयलर, हाई माउंट स्टॉप लैंप, रियर वाइपर, साइड प्रोफाइल में क्लैडिंग, अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स की जानकारी भी मिल रही है।
कहां दिखी एसयूवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी को हरियाणा के गुरूग्राम में मारुति सुजुकी के प्लांट के पास देखा गया है। देखी गई यूनिट को किसी भी तरह से कवर नहीं किया गया था।
मिलेगी 500 KM से ज्यादा की रेंज
कंपनी की ओर से E Vitara में 61 kWh की क्षमता की बैटरी पैक को दिया जाएगा। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिल सकती है। इसकी बैटरी को 120 लिथियम ऑयन आधारित सेल से बनाया गया है जिसे बेहद कम तापमान के साथ ही काफी ज्यादा तापमान में भी उपयोग किया जा सकता है।
कब होगी लॉन्च
निर्माता की ओर से इसे औपचारिक तौर पर जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्सपो में पेश कर दिया गया था। लेकिन अभी इसके लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि इसे सितंबर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
Maruti E Vitara को कंपनी की ओर से मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लाया जाएगा। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta Electric, MG Windsor, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा। इसके अलावा इसे जल्द लॉन्च होने वाली Tata Harrier जैसी एसयूवी से भी चुनौती मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।