Compact Sedan Car सेगमेंट में Maruti Dzire से लेकर Honda Amaze तक कितनी है सुरक्षित, मिलते हैं कौन से सेफ्टी फीचर्स
sedan safety देश में कई प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों को ऑफर किया जाता है। Compact Sedan Car सेगमेंट में मारुति से लेकर टाटा तक अपनी कारों को ऑफर करते हैं। Tata Maruti Hyundai Honda जैसे वाहन निर्माताओं की ओर से ऑफर की जाने वाली कारों में किस तरह के सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में वाहनों को सुरक्षित बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है। हाल में ही Compact Sedan Car सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Maruti Suzuki Dzire को B NCAP से Crash Test में पांच अंक हासिल हुए हैं। इस सेगमेंट की अन्य कारों में किस तरह के सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Dzire में कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
मारुति की ओर से अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स (Maruti Dzire safety) को ऑफर किया जाता है। इसके बेस वेरिएंट से ही रियर डिफॉगर, इंजन इमोबिलाइजर, छह एयरबैग, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है।
Honda Amaze है कितनी सुरक्षित
मारुति डिजायर की तरह ही होंडा की ओर से अमेज को कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स (Honda Amaze features) के साथ ऑफर किया जाता है। इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्यू रिकॉर्डर, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग, स्पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्ड एक्सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। इसके साथ ही इसमें छह एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्ट, वीएसए, ईएलआर, ट्रैक्शन कंट्रोल, एचएसए, ईबीडी, एबीएस, ईएसएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।
Tata Tigor में कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
टाटा की ओर से टिगोर को भी कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस कार में ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, इमोबिलाइजर, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर डिफॉगर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Aura कितनी है सुरक्षित
हुंडई भी इसी सेगमेंट में ऑरा को ऑफर करती है। इस कार में छह एयरबैग, ईएससी, एचएसी, एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, इमोबिलाइजर, ईएसएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।