Maruti Dzire बनी देश की सबसे सुरक्षित Compact Sedan Car, B NCAP के Crash Test में मिले पूरे 5स्टार
Maruti Suzuki की Compact Sedan Car डिजायर को Bharat NCAP की ओर से किए गए Crash Test में कितनी रेटिंग मिली है। वयस्कों की सुरक्षा के साथ ही इस सेडान कार को बच्चों की सुरक्षा के लिए कितने अंक मिले हैं। क्रैश टेस्ट को किन वेरिएंट्स पर मान्य माना जाएगा। इसमें कैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में Maruti Dzire को भी ऑफर किया जाता है। हाल में ही इसका Bharat NCAP की ओर से क्रैश टेस्ट किया गया है। जिसके बाद सेडान कार को क्या अंक मिले हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Dzire का हुआ Crash Test
मारुति सुजुकी की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली डिजायर कार का हाल में ही भारत एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट किया गया है। क्रैश टेस्ट के बाद इसके नतीजों को जारी किया गया है।
कैसा रहा प्रदर्शन
क्रैश टेस्ट में Compact Sedan Car को सुरक्षा के मामले में पूरे पांच अंक हासिल हुए हैं। B NCAP के मुताबिक इस कार को व्यस्कों की सुरक्षा के मामले में 32 में से 29.46 अंक हासिल हुए हैं। जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 41.57 अंंक मिले हैं।
किस वेरिएंट का हुआ क्रैश टेस्ट
BNCAP की ओर से क्रैश टेस्ट के जारी किए गए नतीजों में बताया है कि उन्होंने Maruti Dzire के बेस वेरिएंट LXI 1.2 ISS 5MT वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया था। जिसका वजन 1185 किलोग्राम था। इस टेस्ट को फरवरी 2025 में किया गया था और अब इसके नतीजों को जारी किया गया है। जारी किए गए नतीजे इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर भी लागू होंगे।
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने दिया सर्टिफिकेट
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने क्रैश टेस्ट के नतीजों के बाद मारुति सुजुकी को डिजायर कार की सेफ्टी का सर्टिफिकेट भी दिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झे यह देखकर भी प्रसन्नता हो रही है कि एक मास मार्केट निर्माता मारुति सुजुकी ने सभी खंडों को कवर करने वाले मॉडलों के सभी वेरिएंट में मानक के रूप में 6 एयरबैग को तेजी से अपनाया है। एंट्री हैचबैक से लेकर प्रीमियम एसयूवी तक छह एयरबैग, वाहन सुरक्षा की दिशा में मारुति सुजुकी द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे यकीन है कि यह अन्य निर्माताओं को अपने मॉडलों के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग को एक मानक सुविधा बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। जबकि कार उद्योग अपने वाहन सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करता है।
मारुति सुजुकी के अधिकारियों ने कही यह बात
मारुति डिजायर को सेफ्टी में BNCAP की ओर से पांच अंक मिलने के बाद MSIL के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी टेकाउची ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज मारुति सुजुकी के पास 6 एयरबैग से लैस वाहनों का एक विस्तृत पोर्टफोलियो है, जिसमें ऑल्टो K10, सेलेरियो जैसे एंट्री सेगमेंट मॉडल से लेकर स्विफ्ट, बलेनो जैसी हैचबैक और ग्रैंड विटारा और ब्रेज़ा जैसी प्रीमियम एसयूवी शामिल हैं। इस साल के भीतर, मारुति सुजुकी के सभी मॉडल सभी वेरिएंट में मानक के रूप में 6 एयरबैग से लैस होंगे। इसके अलावा, नियामक आवश्यकता से काफी पहले, हमारे सभी 18 मॉडल ESP से लैस हैं, जो उद्योग में अब तक का सबसे व्यापक पोर्टफोलियो है।
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
मारुति की ओर से अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसके बेस वेरिएंट से ही रियर डिफॉगर, इंजन इमोबिलाइजर, छह एयरबैग, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।