Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Dzire Facelift लॉन्‍च होने को तैयार, मौजूदा वर्जन के मुकाबले होंगे बड़े बदलाव

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी जल्‍द ही अपनी कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार Dzire का Facelift वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है और इसमें क्‍या बदलाव हो सकते हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sun, 21 Jul 2024 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    मारुति की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Dzire के Facelift को जल्‍द भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही Dzire के Facelift वर्जन को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसमें क्‍या बदलाव किए जा सकते हैं और इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आएगा Dzire का Facelift वर्जन

    मारुति सुजुकी की ओर से जल्‍द ही Dzire के Facelift वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। मारुति अपनी कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार Dzire के फेसलिफ्ट वर्जन में कई अहम बदलाव भी कर सकती है। जिसके बाद यह अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कार बन सकती है। फिलहाल कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग कर रही है।

    कब होगी लॉन्‍च

    कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी को नहीं दिया गया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि Dzire के Facelift वर्जन को अगस्‍त के आखिर या सितंबर 2024 तक लाया जा सकता है। इसके डिजाइन, फीचर्स में कई अहम बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा New Dzire 2024 में कंपनी सेफ्टी में भी कई नए फीचर्स को दे सकती है।

    यह भी पढ़ें- मारुति Nexa की कारों और एसयूवी के लिए July 2024 में कितना करना होगा इंतजार, जानें किस पर है कितना Waiting Period

    बदलेगा Dzire का इंजन

    मारुति की ओर से जल्‍द ही लॉन्‍च होने वाली New Dzire 2024 में इंजन को बदला जाएगा और नया जेड सीरीज इंजन नई कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार में मिलेगा। इससे पहले इस इंजन को कंपनी की ओर से Swift 2024 में भी दिया गया है।

    कितना दमदार होगा इंजन

    मारुति की हैचबैक कार New Swift 2024 में कंपनी 1.2 लीटर का जेड सीरीज इंजन देती है। जिसे तीन सिलेंडर के साथ लाया गया है। नई डिजायर में भी कंपनी की ओर से इसी इंजन को दिया जाएगा। जिससे गाड़ी को 60 किलोवाट की पावर 111.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसमें भी 5स्‍पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है।

    कैसे होंगे फीचर्स

    कंपनी की ओर से डिजायर के फेसलिफ्ट वर्जन में कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया जा सकता है। इसमें सिंगल पेन सनरूफ को भी दिया जा सकता है जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, बड़ी इंफोटेनेंट स्‍क्रीन, सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। 

    कितनी होगी कीमत

    कंपनी की नई सेडान Dzire 2024 के लॉन्‍च के समय ही इसकी कीमत की जानकारी मिलेगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस सेडान कार के फे‍सलिफ्ट वर्जन की कीमत मौजूदा वर्जन से थोड़ी कम रख सकती है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Alto होगी 100kg हल्की, माइलेज बढ़ाने के लिए कंपनी घटाएगी वजन