Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Maruti Dzire vs Old Maruti Dzire: डिजाइन, फीचर्स और इंजन के मामले में कितनी बदली

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:00 PM (IST)

    नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को लॉन्च कर दिया गया है। नई डिजायर के डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक को नया दिया गया है। वहीं इसे 5-स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग भी मिली है जो मारुति कार के लिए पहली बार है। वहीं यह पहली सेडान कार बनी है जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। आइए जानते हैं कि नई डिजायर पुरानी वाली से कितनी अलग है।

    Hero Image
    New Maruti Dzire vs Old Maruti Dzire कितना अलग।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई जनरेशन मारुति सुजुकि डिजायर लॉन्च हो चुकी है। नई डिजायर का डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी सबकुछ नया दिया गया है, जो इसके बदलाव के बारे में बताता है। 2024 डिजायर में कई अपडेट दिए गए हैं, जिसमें मॉडर्न लुक, बेहतर इंटीरियर तकनीक और बेहतर सुरक्षा मानक दिए गए हैं, जो मौजूदा मॉडल से काफी अलग बनाते हैं। हम यहां पर आपको नई मारुति डिजायर और पुरानी मारुति डिजायर के बीच अंतर के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Maruti Dzire: डिजाइन

    नई डिजायर के बाहरी हिस्से को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। इसके नए फ्रंट फेसिया में बड़ी क्रोम-एक्सेंटेड ग्रिल, स्लीक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। इसमें डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा फॉग लाइट्स में अब एक स्लीकर हाउसिंग भी है। इसके चारों तरफ एख ब्लैक बैजल दिया गया है। वहीं, पीछे की तरफ नई डिजायर में शार्क-फिन एंटीना और रि-डिजाइन किए गए वाई-आकार के एलईडी टेल लाइट हैं। वहीं, इसमें नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। उनके पिछले मॉडल से काफी अलग है।

    New Maruti Dzire: केबिन और फीचर्स

    नई मारुति सुजुकी डिजायर को पहले से ज्यादा लग्जरी बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। नई डिजायर के अंदर Apple CarPlay, Android Auto और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। मारुति ने इस सेडान को खई एडवांस्ड फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें आर्कमिस साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, LED फॉग लैंप दिया गया है। वहीं, यह अपनी सेगमेंट की पहली गाड़ी बन गई है, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। साथ ही सेडान सेगमेंट की यह पहली गाड़ी बनी है जिसमें 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। बाकी फीचर्स के रूप में इसमें क्रूज़ कंट्रोल, रियर डिफॉगर, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    New Maruti Dzire: सेफ्टी फीचर्स

    नई डिजायर मारुति की पहली गाड़ी बनी है जिसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। वहीं, यह सेडान सेगमेंट की पहली गाड़ी भी बन गई है, जिसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए नई डिजायर में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, साथ ही और भी कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको पुरानी में देखने के लिए नहीं मिलेगें।

    New Maruti Dzire: इंजन और माइलेज

    नई डिजायर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 hp की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह पुरानी मॉडल के 1.2-लीटर 4-सिलिंडर इंजन के 90 hp, 113 Nm से कम है। इसमें ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT दोनों की पेशकश की है। इसके माइलेज की बात करें कि मैनुअल के साथ 24.79 kmpl और AMT के साथ 25.71 kmpl और CNG वेरिएंट 33.73 km/kg की माइलेज का दावा कंपनी कर रही है।

    New Maruti Dzire: कीमत

    नई जनरेशन डिजायर की LXI वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये रखी गई है। वहीं,  VXI वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये, VXI के पेट्रोल एजीएस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.24 लाख रुपये, सीएनजी मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.74 लाख रुपये , VXI पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.89 लाख रुपये, पेट्रोल एजीएस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.34 लाख रुपये, सीएनजी मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट ZXI+ की एक्स-शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये और एजीएस पेट्रोल वेरिएंट को 10.14 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Dzire 2024 को कितने वेरिएंट्स के साथ किया लॉन्‍च, किस वेरिएंट की कितनी है कीमत, पढ़ें पूरी खबर