Hill Hold, ESP जैसे Safety Features के साथ Maruti ने इस SUV में दी 6 Airbag की सुरक्षा, कीमत में भी हुई बढ़ोतरी
देश की प्रमुख निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Sub Four Meter SUV सेगमेंट में Maruti Breeza की बिक्री की जाती है। कंपनी ने इस एसयूवी में Hill Hold ESP जैसे Safety Features के साथ ही 6 Airbag की सुरक्षा को भी अपडेट कर दिया है। इस एसयूवी को अब किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में Maruti Suzuki की ओर से वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Sub Four Meter SUV सेगमेंट में Maruti Breeza को लाया जाता है। 2025 में इस एसयूवी को खरीदना अब और ज्यादा सुरक्षित हो गया है। कंपनी ने इसमें ESP, Hill Hold के साथ ही 6 Airbag सुरक्षा को भी दे दिया है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
ज्यादा सुरक्षित हुई Maruti Brezza
मारुति की ओर से ब्रेजा एसयूवी को पहले से ज्यादा सुरक्षित करने की कोशिश की गई है। जिसके तहत अब इस एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 Airbag को दिया गया है। स्टैंडर्ड होने के कारण अब इस सेफ्टी फीचर को एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में ऑफर किया जा रहा है।
Maruti Brezza Safety Features
मारुति ब्रेजा में कंपनी की ओर से ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, फोर्स लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंफोग्राफिक डिस्प्ले, हाई स्पीड अलर्ट वार्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, शोल्डर हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाते हैं।
Maruti Brezza Engine
Maruti Brezza में 1.5 लीटर की क्षमता का के15सी स्मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 103.1 पीएस की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस एसयूवी को एक लीटर में 19.89 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह एसयूवी 19.80 किलोमीटर की माइलेज देती है।
Maruti Brezza Dimansion
Maruti Breeza की कुल लंबाई 3995 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1790 एमएम, ऊंचाई 1685 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2500 एमएम है और 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
कितनी है कीमत
मारुति की ओर से ब्रेजा की कीमत को February 2025 में अपडेट किया गया है। अब इस एसयूवी को 8.54 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.98 लाख रुपये रखी गई है।
Maruti Brezza का किनसे है मुकाबला
मारुति की ओर से ब्रेजा को Sub Four Meter SUV सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia Sonet, Kia Syros, Mahindra XUV 3XO, Skoda Kylaq जैसी एसयूवी के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।