Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Brezza और Grand Vitara CNG पेश होने के लिए तैयार, जानें लॉन्च डेट से लेकर इंजन पावर तक सभी डिटेल्स

    Maruti Brezza and Grand Vitara CNG मारुति सुजुकी अपनी दो सीएनजी कार को जल्द लॉन्च कर सकती है। इसका पहला मॉडल Grand Vitara CNG दिसंबर में लॉन्च किया जा सकल है जबकि दूसरा मॉडल Maruti Brezza अगले साल तक आ सकता है।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    Maruti Brezza and Grand Vitara CNG Car Launch Soon

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Brezza, Grand Vitara CNG: मारुति काफी समय से भारतीय बाजार में अपने दो सीएनजी मॉडल्स ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा को पेश करने की तैयारी में थी और अब इनके लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी कार को दिसंबर 2022 में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं, ब्रेजा सीएनजी को हाल ही में डीलर स्टॉकयार्ड में देखा गया है और इसे भी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

    Maruti Grand Vitara CNG

    मारुति की अपकमिंग ग्रैंड विटारा CNG कार के पावरट्रेन में 1.5-लीटर वाला पेट्रोल इंजन होगा, जो 88hp की पावर देने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए विटारा सीएनजी को पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी लाया जा सकता है। बता दें कि यह वही पावरट्रेन है जो टोयोटा हाईराइडर में भी देखने को मिलता है। इसके आलवा नई विटारा को 26.10km/kg की माइलेज देने की उम्मीद है।

    ग्रैंड विटारा सीएनजी के लिए कहा जा रहा है कि लाइनअप में मौजूद सारे वेरिएंट्स में CNG विकल्प को जोड़ा जा सकता है। ग्रैंड विटारा सीएनजी की कीमत अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में थोड़ी कम होने की भी उम्मीद है।

    Maruti Brezza CNG

    मारुति का दूसरा CNG विकल्प ब्रेजा मॉडल में देखने को मिलेगा। इसे डीलर स्टॉकयार्ड में देखा गया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि विटारा के बाद मारुति ब्रेज़ा सीएनजी को लॉन्च करने की तैयारी करेगी। Brezza Compact SUV को जून 2022 में लाया गया था और अगर इसका सीएनजी मॉडल लॉन्च किया जाएगा तो यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली पहली CNG SUV होगी।

    कहा जा रहा है कि ब्रेजा CNG में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन के साथ सुजुकी की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। यह इंजन 87bhp की पावर और 122Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, इसमें 25-30km/kg का माइलेज मिलने की उम्मीद है। मौजूदा Brezza की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसमें CNG किट लगने के बाद इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

    ये भी पढ़ें-

    Car Care Tips: सर्दियों में CNG भरवाते समय इन बातों का बांध लें गांठ, बच जाएंगे आपके पैसे

    हिट नहीं फ्लॉप लिस्ट में आती हैं भारत में लॉन्च हुई ये मोटरसाइकिलें, ग्राहकों ने कहा "बिग नो"