Maruti Suzuki Baleno का भी हुआ Crash Test, B NCAP ने जारी किए नतीजे, जानें कितनी है सुरक्षित
मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो का भारत एनसीएपी द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में कार को सुरक्षा के लिए चार अंक मिले हैं। वयस्कों की सुरक्षा में 32 में से 26.52 अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 34.81 अंक प्राप्त हुए। यह रेटिंग बलेनो के Delta AGS Alpha AGS वेरिएंट्स पर लागू होती है जिनका वजन 1220 किलोग्राम था।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में Maruti Balno को भी ऑफर किया जाता है। हाल में ही इसका Bharat NCAP की ओर से क्रैश टेस्ट किया गया है। जिसके बाद कार को सुरक्षा के लिए कितने अंक मिले हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Baleno का हुआ Crash Test
मारुति सुजुकी की ओर से प्रीमियम हैचबैक कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली बलेनो कार का हाल में ही भारत एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट किया गया है। क्रैश टेस्ट के बाद इसके नतीजों को जारी किया गया है।
कैसा रहा प्रदर्शन
क्रैश टेस्ट में प्रीमियम हैचबैक Car को सुरक्षा के मामले में चार अंक हासिल हुए हैं। B NCAP के मुताबिक इस कार को व्यस्कों की सुरक्षा के मामले में 32 में से 26.52 अंक हासिल हुए हैं। जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 34.81 अंंक मिले हैं।
किस वेरिएंट का हुआ क्रैश टेस्ट
BNCAP की ओर से क्रैश टेस्ट के जारी किए गए नतीजों में बताया है कि उन्होंने Maruti Baleno के Delta AGS, Alpha AGS वेरिएंट्स का क्रैश टेस्ट किया था। जिसका वजन 1220 किलोग्राम था। जारी किए गए नतीजे इसके Zeta, Alpha MT और AGS पेट्रोल वेरिएंट्स पर भी लागू होंगे।
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स
मारुति की ओर से अपनी प्रीमियम हैचबैक कार डिजायर में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसके बेस वेरिएंट से ही इंजन इमोबिलाइजर, छह एयरबैग, हाई स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है।
कितनी है कीमत
मारुति की ओर से बलेनो को प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये से शुरू होती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Toyota Glanza, Tata Altroz Facelift और Hyundai i20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।