Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Wagon R पर 67 हजार तो Brezza पर 42 हजार की छूट

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 05:00 PM (IST)

    मारुति ने अपने अरिना लाइनअप के लिए ऑफर जारी किया है। यह ऑफर 31 अगस्त तक रहे वाला है। मारुति अर्टिगा को छोड़कर सभी मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें से सबसे ज्यादा Wagon R और सबसे कम पुरानी स्विफ्ट पर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि मारुति के किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    Hero Image
    अगस्त 2024 में मारुति की कारों पर डिस्काउंट ऑफर की डिटेल।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मारुति ने अगस्त 2024 के लिए अपनी अरिना लाइनअप के लिए ऑफर लेकर आई है। अगर आप इसकी अरिना कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके अर्टिगा MVP को छोड़कर सभी मॉडल पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं, जो 31 अगस्त तक वैलिड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alto K10

    • मारुति ऑल्टो K10 के हाई-स्पेक VXi AMT और VXi+ AMT वेरिएंट पर कुल 57,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • मैनुअल और CNG वेरिएंट पर क्रमश: 40,000 रुपये और 25,000 रुपये तक की कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
    • सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज और 2,100 रुपये कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।
    • मारुति अल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है।

    यह भी पढ़ें- जितनी ड्राइविंग उतना ही बीमा का प्रीमियम, क्या हैं Pay As You Drive इंश्योरेंस के फायदे-नुकसान?

    S-Presso

    • मारुति एस-प्रेसो के AMT वेरिएंट पर कुल 52,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • इसके मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की कैश छूट मिल रहा है।
    • साथ ही इसपर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज और 2,100 रुपये कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है।
    • मारुति S-Presso की कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये तक है।

    Wagon R

    • मारुति वैगन R पर कुल 67,100 रुपये का ऑफर मिल रहा है।
    • इसके मैनुअल और एएमटी वेरिएंट पर क्रमशः 30,000 रुपये और 35,000 रुपये तक का कैश छूट मिल रहा है।
    • बाकी सभी वेरिएंट पर 15,000 एक्सचेंज और 2,100 कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।
    • इसपर 20,000 रुपये एडिशनल छूट और 5,000 एडिशनल एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
    • मारुति वैगन आर की कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.33 लाख रुपये तक है।

    Wagon R

    Celerio

    • मारुति सेलेरियो के सभी एएमटी वेरिएंट पर 52,100 रुपये तक की छूट मिल रही है।
    • मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक का कैश छूट मिल रहा है।
    • इसपर 15,000 एक्सचेंज और 2,100 कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।
    • मारुति सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.04 लाख रुपये के बीच है।

    यह भी पढ़ें- 7 टिप्स बेहद आसान बना देंगे आपकी बाइक नाइट राइडिंग, भारी बारिश में रहेंगे सेफ

    Eeco

    • मारुति ईको के पेट्रोल वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
    • इसके सीएनजी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश छूट मिल रहा है।
    • सभी वेरिएंट पर 15,000 एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
    • मारुति ईको की कीमत 5.32 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये के बीच है।

    Old-gen Swift

    • मारुति स्विफ्ट के पुरानी जरेशन पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
    • इसके सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये नकद छूट और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
    • सीएनजी वेरिएंट पर केवल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
    • पुरानी मारुति स्विफ्ट की आखिरी दर्ज कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.14 लाख रुपये थी।

    Swift 2024

    • स्विफ्ट 2024 के एएमटी वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
    • इसके सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
    • 7 साल से कम पुरानी गाड़ी पर 5,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस
    • स्विफ्ट 2024 की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये तक है।

    Swift 2024

    Dzire

    • मारुति डिजायर पर कुल 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
    • सभी एएमटी वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये मिल रही है।
    • इसके मैनुअल वेरिएंट पर कैश डिस्काउंट 5,000 रुपये कम हो जाता है।
    • सभी वेरिएंट के लिए 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
    • मारुति डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपये से लेकर 9.34 लाख रुपये तक है।

    Brezza

    • मारुति ब्रेजा पर 42,000 रुपये तक का छूट मिल रहा है।
    • इसके बेस-स्पेक Lxi Urbano एडिशन पर 27,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है।
    • मिड-स्पेक VXi Urbano एडिशन पर नकद छूट 15,000 रुपये मिल रही है।
    • ब्रेजा के Zxi और Zxi+ मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 10,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है।
    • सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
    • CNG वेरिएंट पर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही है।
    • मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है।

    Brezza

    यह भी पढ़ें- रात में गाड़ी से करना है सफर तो रखें विंडस्‍क्रीन, लाइट और स्‍पीड का ध्‍यान, नहीं होगी परेशानी