Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितनी ड्राइविंग उतना ही बीमा का प्रीमियम, क्या हैं Pay As You Drive इंश्योरेंस के फायदे-नुकसान?

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 08:30 AM (IST)

    अगर आप कार इंश्योरेंस लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर पे ऐज यू ड्राइव (Pay As You Drive) कार इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं। इस पॉलिसी को किन लोगों को लेना चाहिए और इसके फायदे और नुकसान क्या है। इसके साथ ही बता रहे है कि यह कार इंश्योरेंस किस तरह से काम करता है।

    Hero Image
    पे ऐज यू ड्राइव कार इंश्योरेंस पॉलिसी की पूरी जानकारी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पे ऐज यू ड्राइव (PAYD) यह एक तरह की कार पॉलिसी है। इसमें प्रीमियम की कैलकुलेशन एक फिक्स्ड एनुअल इनकम के बजाय आपकी कार की तरफ से कवर की गई दूरी के हिसाब से की जाती है। इसे आप इस तरह से भी समझ सकते हैं अगर आप कम ड्राइव करते हैं, तो आपको कम प्रीमियम का पेमेंट करना होगा। यह ड्राइवरों के लिए पर्सनलाइज्ड और अफोर्डेबल इंश्योरेंस ऑप्शन देता है, जो सुरक्षित और अधिक जिम्मेदार ड्राइविंग आदतों को बेहतर करता है। यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि पे ऐज यू ड्राइव कैसे काम करता है और इसके फायदे और नुकसान क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pay As You Drive कैसे करता है काम?

    1. इस कार इंश्योरेंस पॉलिसी के दौरान यह अनुमान लगाया जाता है कि ड्राइवर पॉलिसी पीरियड के दौरान कितने किलोमीटर तक ड्राइव कर सकता है।
    2. टेलीमैटिक्स टेक्नोलॉजी के जरिए ड्राइविंग के अलग-अलग पहलुओं का डेटा इक्कठा किया जाता है, जिसमें स्पीड, दूरी, दिन का समय और ड्राइविंग पैटर्न शामिल होता है। जिससे इंश्योरेंस कंपनियां रिस्क के सही आकलन करने में मदद लेती है।
    3. इस पॉलिसी के तहत आपकी तरफ से चुने गए किलोमीटर स्लैब के आधार पर आपके प्रीमियम को कैलकुलेट किया जाता है।
    4. ड्राइवर के व्हीकल का माइलेज टेलीमैटिक्स डिवाइस या स्मार्टफोन ऐप के जरिए ट्रैक किया जाता है।
    5. पॉलिसी पीरियड के खत्म होने के बाद आपके एक्चुअल माइलेज की तुलना घोषित माइलेज होती। अगर आपको कम गाड़ी लगाई है, तो आपको रिफंड मिलता है। वहीं, अगर आप उससे ज्यादा गाड़ी चलाते हैं तो आपको एक्स्ट्रा प्रीमियम देना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- कार में गलती से पेट्रोल की जगह डीजल चले जाने पर क्या करें? सावधानी बरतने से नहीं खराब होगा इंजन

    Pay As You Drive के फायदे

    1. अगर आपकी गाड़ी कम चलती है, तो आप अपने बीमा प्रीमियम को काफी कम कर सकते हैं।
    2. आपको केवल उसी कवरेज के लिए पेमेंट करना पड़ता है, जिसका आप इस्तेमाल करते हैं।
    3. यह कार बीमा लेने के बाद आपको सुरक्षित रूप से ड्राइव करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
    4. बीमा प्रीमियम की कैलकुलेशन गाड़ी द्वारा चलाई गई दूरी के आधार पर की जाती है। इसे आमतौर पर टेलीमैटिक्स डिवाइस या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके किया जाता है।
    5. यह इंश्योरेंस पॉलिसी उन लोगों को लिए कापी किफायती हो सकती है, जो अपनी गाड़ी का कम इस्तेमाल करते हैं या फिर कम दूरी तक ड्राइव करते हैं.

    Pay As You Drive के नुकसान

    1. इस पॉलिसी के तहत व्हीकल की लोकेशन और ड्राइविंग पर लगातार नजर रखी जाती है। इससे आपके प्राइवेसी संबंधी चीजों का सामना करना पड़ सकता है।
    2. जिन लोगों की व्हीकल ज्यादा चलती है उन्हें ट्रेडिशनल इंश्योरेंस पॉलिसी के मुकाबले ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है।
    3. इसके तहत जब आप क्लेम करने जाएंगे तो आपको तय की गई दूरी और दूसरे डेटा को वेरफाई करते समय कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
    4. यह पॉलिसी पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है। अगर आपको टेलीमेटिक्स डिवाइस या ऐप में कोई भी खराबी आती है तो प्रीमियम की कैलकुलेशन पर बुरा असर पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- 7 टिप्स बेहद आसान बना देंगे आपकी बाइक नाइट राइडिंग, भारी बारिश में रहेंगे सेफ