Mahindra XUV700 Ebony Edition vs Tata Safari Dark Edition: डिजाइन, फीचर्स और इंटीरियर में कौन-सी SUVs बेस्ट
हम यहां पर आपको Tata Safari Dark Edition और Mahindra XUV700 Ebony Edition की तुलना करते हुए बता रहे हैं दोनों SUVs अपनी डार्क-थीम वाली डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स में से कौन बेहतर है। हम यहां पर आपको इन दोनों की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि यह डिजाइन फीचर्स और इंटीरियर के मामले में कौन बेहतर है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मिड-साइज SUV सेगमेंट में पॉपुलर Mahindra XUV700 का डार्क एडिशन लॉन्च हुआ है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक समान ब्लैक्ड-आउट डिजाइन दिया गया है। इस सेगमेंट में XUV700 का मुकाबला Tata Safari से होता है। जिसे देखते हम यहां पर आपको इन दोनों के ब्लैक एडिशन की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर है।
1. बाहरी डिजाइन
- Mahindra XUV700 Ebony Edition: इसके काफी अट्रैक्टिव लुक दिया गया है। इसमें काले फ्रंट ग्रिल और सिल्वर कलर की स्किड प्लेट्स दी गई है। इसमें 18 इंच के काले अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल डार्क-थीम को शामिल किया है। इमसें Ebony की बैजिंग भी दी गई है।
- Tata Safari Dark Edition: इसे Oberon Black शेड और ब्लैक्ड-आउट लुक दिया गया है। इसमें दिए गए 19 इंच के काले अलॉय व्हील्स और काले बॉडी क्लैडिंग इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसके पीछे की तरफ काले बम्पर्स और स्किड प्लेट्स दिए गए हैं, जो इसके डार्क एस्थेटिक और भी बढ़ा देते हैं।
2. इंटीरियर
- Mahindra XUV700 Ebony Edition: इसमें पियानो ब्लैक एलिमेंट्स के साथ कंसोल, सिल्वर एक्सेंट्स और हल्के ग्रे फिनिश वाला रूफ लाइनर दिया गया है, जो इसे और भी अट्रैक्टिव बनाता है। इसके इंटीरियर्स में शानदार और उन्नत डिजाइन देखने के लिए मिलता है।
- Tata Safari Dark Edition: इसमें पूरी तरह से ब्लैक कलर का डैशबोर्ड और सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें इंटीरियर्स में नीली एम्बियंट लाइटिंग दी गई है, जो शानदार माहौल बनाती है। इसमें दी गई काले और नीले रंग का कॉम्बीनेशन इसे स्पेशल रूप देता है।
3. फीचर्स
- Mahindra XUV700 Ebony Edition: इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट (मेमोरी फंक्शन के साथ), वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
- Tata Safari Dark Edition: इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स और एम्बियंट लाइटिंग और जेस्चर-नियंत्रित पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
4. पावरट्रेन और इंजन विकल्प
- Mahindra XUV700 Ebony Edition: यह दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (200 PS, 380 Nm) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 PS, 450 Nm) है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ दिया जाता है।
- Tata Safari Dark Edition: इसमें 2-लीटर डीजल इंजन है, जो 170 PS पावर और 350 Nm टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प है।
5. कीमत
- Mahindra XUV700 Ebony Edition: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.64 लाख रुपये से लेकर 24.14 लाख रुपये तक है।
- Tata Safari Dark Edition: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.65 लाख रुपये से 25.60 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq Base vs Top Variant: डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स के मामले में कितना अंतर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।