Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को टक्कर देने 2023 की शुरुआत में दस्तक देने वाली है महिंद्रा की दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 04:31 PM (IST)

    Mahindra XUV400 EV भारतीय बाजार में ईवी का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। वहीं इसी को देखते हुए महिंद्रा भी अब 2023 की शुरुआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    Hero Image
    2023 की शुरुआत में दस्तक देने वाली है महिंद्रा की दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बता दे महिंद्रा ने अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एसयूवी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं इस कार की टक्कर टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर से शुरू होगी टेस्टिंग

    जबकि इसकी टेस्टिंग कंपनी ने दिसंबर से ही शुरु कर दी है। इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 के अंत से शुरू कर देगी। वाहन निर्माता कंपनी अगले महीने अपना बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने वाली है। इसे भारत में कुल शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा।

    बैटरी पैक

    आपक बता दे वाहन निर्माता कंपनी इस कार को कुल 3 वेरिएंट बेस, ईपी और ईएल में लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 17 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं कंपनी ने ये दावा किया है कि इसमें अत्याधुनिक ली-आयन सेल का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 39.5kWh बैटरी पैक होगा। ये 148bhp की पावर और 310Nm का टार्क जनरेट करती है। महिंद्रा की नई एसयूवी फुल चार्ज पर 456 किमी की रेंज देने का दावा करती है। वहीं इसको टक्कर देने वाली Tata Nexon EV Max एक बार चार्ज करने पर 437km का रेंज देने का दावा करती है।

    फीचर्स और स्पीड

    स्पीड की बात करें तो ये 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त कर सकती है और 150 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड प्राप्त कर सकती है। आपको बता दे EV के बैटरी पैक को DC फास्ट चार्जर (50 मिनट में 80% तक), 3.3kW/16A होम चार्जर (13 घंटे में 80% तक) और 7.2kW/32A (6 घंटे में 100% तक) के माध्यम से भी चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी इस का4र को कुल 5 कलर में पेश करेगी। फीचर्स के तौर पर इस कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 60 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। 

    ये भी पढ़ें-

    Force Urbania: अब होगी फैमली ट्रिप एक साथ! बड़े परिवार के लिए आ गई शानदार वैन, जानें कीमत और फीचर्स

    इन छोटी गलतियों की वजह से चटक सकती है गाड़ी की विंडशील्ड, बचाव के लिए करें ये काम