Force Urbania: अब होगी फैमली ट्रिप एक साथ! बड़े परिवार के लिए आ गई शानदार वैन, जानें कीमत और फीचर्स
अगर आपका परिवार बड़ा है और अपने लिए एक लंबी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए भारतीय बाजार में फोर्स मोटर्स ने अपनी नई वैन लॉन्च कर दी है। चलिए आपको इस वैन से जुड़ी खास बातों को बताते हैं।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आपका परिवार लंबा है या फिर आप अपने दोस्तों के साथ एक साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फोर्स मोटर्स अपके लिए एक नई शानदार वैन को लॉन्च किया है। इस वैन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें एक साथ 17 लोग सफर कर सकते हैं। इसके अलावा इसे काफी नए फीचर्स के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को काफी नए तरीके से डिजाइन किया गया है। कंपनी के अनुसार ट्रैवलिंग के दौरान इसका अनुभव काफी बेहतरीन होने वाला है। इसके साथ ही इंजन की बात करें तो इसमें मर्सिडीज का 2.6 सीआर ईडी टीसीआईसी डीजल इंजन मिलेगा । जो 115 हॉर्स पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस कार में टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग, डैशबोर्ड पर गियर लीवर, 17.8 सेमी की एलसीडी टच स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट, छह और आठ स्पीकर का विकल्प, सेंट्रल लॉक, पावर विंडो, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस के साथ कैमरा और अल्ट्रासोनिक सेंसर बेस सिस्टम, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एसी वेंट्स, रिक्लाइनिंग सीट्स, पैनोरमिक विंडो, रीडिंग लैंप, यूएसबी पोर्ट दिए गए है।
सेफ्टी
कंपनी ने इस कार में लोगों के सुरतक्षा का पूरा ख्याल रखा है। इमसें रोल ओवर प्रोटेक्शन, हिल होल्ड असिस्ट, हाई सिक्योरिटी व्हीकल ट्रांसपोर्ट बेस्ड इंजन इमोबिलाइजर, मोनोकॉक स्ट्रक्चर, ड्यूल एयरबैग्स, एडवांस ईएसपी, एबीएस और ईबीडी, पैदल चलने वाले लोगों के सुरक्षा के लिए खास तरीके से डिजाइन किया गया आगे का बंपर भी दिया गया है।
कीमत और वेरिएंट
कंपनी ने इस कार को कुल 28.99 लाख (एक्स - शोरूम) रुपये में लॉन्च किया है। नई वैन अर्बनिया को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें पहला शॉर्ट व्हीलबेस होगा जिसमें ड्राइवर के अलावा दस लोग सफर कर सकेंगे । इसके बाद मीडियम व्हीलबेस में ड्राइवर के साथ 13 लोग सफर कर सकते हैं और लाँग व्हीलबेस में ड्राइवर के साथ 17 लोग सफर कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।