Move to Jagran APP

Mahindra XUV300 TurboSport खरीदने के लिए बढ़ाना होगा बजट, कंपनी ने महंगी कर दी ये गाड़ी

Mahindra XUV300 TurboSport BS6 चरण II उत्सर्जन मानदंडों के कारणकई गाड़ियां बंद हो गई और कुछ को अपडेट कर दिया गया है। अपडेट करने के कारण सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Thu, 11 May 2023 08:58 AM (IST)Updated: Thu, 11 May 2023 09:03 AM (IST)
Mahindra XUV300 TurboSport खरीदने के लिए बढ़ाना होगा बजट, कंपनी ने महंगी कर दी ये गाड़ी
Mahindra XUV300 TurboSport price hike see all details here

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में BS6 चरण II उत्सर्जन मानदंडों के कारण कई गाड़ियां बंद हो गई तो कुछ को अपडेट कर दिया गया है। कार को अपडेट करने के कारण कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इसी के तहत अब अब Mahindra ने XUV300 TurboSport वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 

loksabha election banner

Mahindra XUV300 TurboSport

आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने Mahindra XUV300 TurboSport W8 TGDi डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में  34,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि W8 (O) TGDi वेरिएंट की कीमत में सबसे अधिक  43,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। W8 (O) TGDI डुअल-टोन की कीमत में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, इसकी कीमत 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Mahindra XUV300 TurboSport फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको कई दमदार और अपडेटेड फीचर्स मिलते हैं। इसे आसानी से ड्राइव करने के लिए ऑटो और मैनुअल दोनों तरह के राइड मोड मिलते है। साथ ही डबल किक डाउन शिफ्ट, एडवांस क्रीप फंक्शन, जैसे फीचर्स को रखा गया है। इसके अलावा, सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Mahindra XUV300 TurboSport  कलर ऑप्शन 

एसयूवी तीन मोनो -टोन और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन में आती है। मोनोटोन कलर ऑप्शन में ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़ (नया), पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक शामिल हैं। जबकि, डुअल-टोन कलर ऑप्शन में ब्लैक रूफटॉप के साथ पर्ल व्हाइट, ब्लैक रूफटॉप के साथ ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और व्हाइट रूफटॉप के साथ नेपोली ब्लैक भी मिलता है।

Mahindra XUV300 TurboSport इंजन

आपको बता दें, महिंद्रा XUV300 टर्बो स्पोर्ट की खास बात है कि इसमें दिया गया इंजन बाकी मॉडल्स से काफी अलग है। इसमें आप पेट्रोल या डीजल दोनों इंजन को सलेक्ट कर सकते हैं। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन और तीन स्मार्ट स्टीयरिंग मोड मिलता है।

Mahindra XUV300 TurboSport का मुकाबला

भारतीय बाजार में इस स्पोर्ट और Mahindra XUV300 TurboSport का मुकाबला Hyundai Venue N Line से है। स्टैंडर्ड Mahindra XUV300 का मुकाबला Tata Nexon, Renault Kiger और Maruti Suzuki Brezza से है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.