Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mahindra XUV 3XO की कल से शुरू होगी बुकिंग, 21 हजार देकर ऐसे पक्की करें डिलीवरी डेट

    Updated: Tue, 14 May 2024 12:30 PM (IST)

    Mahindra XUV3X0 के लिए बुकिंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है महिंद्रा 15 मई से आधिकारिक तौर पर एक्सयूवी 3 एक्सओ के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी। आप इसे बुक करने के लिए नजदीकी डीलरशिप विजिट कर सकते हैं। Mahindra XUV 3XO काफी अपडेटेड डिजाइन और नए फीचर्स की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ आती है। हालांकि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है।

    Hero Image
    Mahindra XUV 3XO की कल से शुरू होगी बुकिंग

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra ने कुछ दिन पहले ही घरेलू बाजार में XUV 3XO कॉम्पैक्ट एसयूवी को 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और ये टॉप वेरिएंट के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती है। कल यानी 15 मई कंपनी आधिकारिक रूप से इसके लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV3X0 कैसे करें बुक?

    Mahindra XUV3X0 के लिए बुकिंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है, महिंद्रा 15 मई से आधिकारिक तौर पर एक्सयूवी 3 एक्सओ के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर देगी। आप इसे बुक करने के लिए नजदीकी डीलरशिप विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी XUV3X0 को बुक किया जा सकता है। इसके लिए आपको 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा।

    यह भी पढ़ें- TVS ने लॉन्‍च किए IQube Electric Scooter के नए वेरिएंट, जानें खासयित और कीमत

    Mahindra XUV 3XO में क्या बदला? 

    Mahindra XUV 3XO काफी अपडेटेड डिजाइन और नए फीचर्स की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ आती है। हालांकि, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है और इसे XUV300 के समान पावरट्रेन सेटअप ही मिलते हैं। एसयूवी को एक नया फ्रंट प्रोफाइल मिलता है, जो नए डिजाइन के प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और इन्वर्टेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ अपडेटेड रेडिएटर ग्रिल के कारण अधिक आक्रामक दिखता है।

    डिजाइन और इंटीरियर 

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो इस एसयूवी में नए डिजाइन के अलॉय व्हील हैं, जो कार में एक स्पोर्टी वाइब जोड़ते हैं। पीछे की तरफ, टेललाइट्स को पूरी तरह से बदल दिया गया है, जबकि टेलगेट के बीच से गुजरने वाली नई एलईडी स्ट्रिप और सी-आकार की एलईडी टेललाइट्स को जोड़ने से एसयूवी में जिंग जुड़ जाती है।

    XUV 3XO के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। अब ये सेगमेंट-लीडिंग डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है। फीचर की बात करें तो इसमें महिंद्रा XUV700 वाला एड्रेनोएक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, लेवल 2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि मिलता है।

    यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की सबसे Expensive Cars, Rolls Royce से लेकर Bugatti तक है शामिल