Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XEV 9e और BE 6 के Pack Two वेरिएंट की डिलीवरी शुरू, कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 12:37 PM (IST)

    Mahindra ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e और BE 6 के मिड-स्पेक Pack Two वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी है। अब यह वेरिएंट 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक में उपलब्ध है। पहले 79 kWh बैटरी सिर्फ टॉप-स्पेक Pack Three में मिलती थी। कंपनी ने BE 6 में 3.40 लाख रुपये और XEV 9e में 4 लाख रुपये तक कीमत कम की है।

    Hero Image
    Mahindra XEV 9e और BE 6 की डिलीवरी शुरू।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e और BE 6 के मिड-स्पेक Pack Two वेरिएंट की डिलीवरी पूरी शुरू कर दी गई है। अब इस वेरिएंट को 59 kWh के साथ-साथ 79 kWh बैटरी पैक ऑप्शन में भी ऑफर किया जा रहा है। इससे पहले 79 kWh बैटरी सिर्फ टॉप-स्पेक Pack Three में मिलती थी, लेकिन अब इसकी कीमत को BE 6 में 3.40 लाख रुपये और XEV 9e में 4 लाख रुपये तक कम किया गया है। ऐसा करने के पीछे की वजह इसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

    बैटरी पैक 79 kWh 59 kWh
    रेंज (MIDC पार्ट 1 + 2) 656 km (XEV 9e) / 682 km (BE 6) 542 km (XEV 9e) / 535 km (BE 6)
    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या 1 1
    पावर 286 PS 231 PS
    टॉर्क 380 Nm 380 Nm
    ड्राइवट्रेन रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) रियर-व्हील-ड्राइव (RWD)

    Mahindra XEV 9e और BE 6 को दो बैटरी ऑप्शन में एक ही मोटर दी गई है, जो रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप के तहत काम करती है। 79 kWh बैटरी के साथ XEV 9e की रेंज 656 किमी और BE 6 की रेंज 682 किमी है। वहीं, 59 kWh बैटरी पर XEV 9e की रेंज 542 किमी और BE 6 की 535 किमी है।

    फीचर्स और सेफ्टी सुविधाएं

    1. इन वेरिएंट्स में LED हेडलाइट्स, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED फॉग लैंप्स, DRLs और LED टेल लाइट्स दी जाती है। इसके अलावा, 19-इंच अलॉय व्हील्स और इलुमिनेटेड लोगो जैसे डिजाइन अपग्रेड भी दिए गए हैं।
    2. इसके केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री, 12.3-इंच डिस्प्ले (XEV 9e में 3 और BE 6 में 2), डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
    3. इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, पार्किंग सेंसर, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और लेवल-2 ADAS फीचर्स जैसे लेन कीप असिस्ट और ड्राइवर ड्रोसीनेस डिटेक्शन जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Vision X का नया टीजर आया, 15 अगस्त को भारत में होगी पेश