Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mahindra Thar VS Maruti Suzuki Jimny : क्या थार को टक्कर दे पाएगी जिम्नी, जानिए दोनों की खूबियां

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 04:10 PM (IST)

    Mahindra Thar VS Maruti Suzuki Jimny Jimny को पांच सिंगल -टोन कलर और दो डुअल- टोन कलर में पेश किया जाएगा। जिम्नी की सीधी टक्कर थार से है। आज हम महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी Jimny के बीच की तुलना लेकर आए हैं।

    Hero Image
    Mahindra Thar VS Maruti Suzuki Jimny See comparison here

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में अपनी जिम्नी का अनावरण कर दिया है।  ये कार 5 डोर में आती है। भारतीय बाजार में लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। जिम्नी का सबसा बड़ा प्रतिद्वंद्वी महिंद्रा थार है जो भारतीय बाजार में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हाल के दिनों में महिंद्रा ने थार का सबसे किफायती वेरिएंट लॉन्च किया है। इसके कारण ही जिम्नी की सीधी टक्कर थार से है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny डाइमेंशन

    Jimny को पांच सिंगल -टोन कलर और दो डुअल- टोन कलर में पेश किया जाएगा। जिसके रंग कुछ इस प्रकार हैं- सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक और पीयर आर्कटिक व्हाइट। डुअल-टोन ऑप्शन भी हैं जो ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड और ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो में आते हैं। जिम्नी की लंबाई 3,985 मिमी, चौड़ाई 1,645 मिमी और ऊंचाई 1,720 मिमी है। वहीं थार 3,985 मिमी लंबी, 1,820 मिमी चौड़ी और 1,850 मिमी ऊंची है। 

    Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny  इंजन

    इंजन ऑप्शन की बात करें तो जिम्नी को केवल 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो 103 बीएचपी और 134 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 5 स्पीड मैनुअल गियरबाक्स या फिर 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आती है। दूसरी ओर Mahindra Thar को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर डीजल, 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन है। 1.5-लीटर यूनिट 113 bhp और 300 Nm का पीक टॉर्क  जनरेट करती है। इसे केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 2.2-लीटर डीजल इंजन 128 बीएचपी और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 148 बीएचपी और 320 एनएम तक का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या फिर 6 -स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

    Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny  बॉडी स्टाइल

    Mahindra Thar 2WD को तीन कलर ऑप्शन में किया गया है। जिसमें ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज एक्सटीरियर कलर थीम भी मिलता है। जिम्नी को 5 डोर वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है। वहीं महिंद्रा थार को उसके 3-डोर अवतार में हार्ड-टॉप या सॉफ्ट-टॉप के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा महिंद्रा भी 5 डोर पर काम कर रही है।

    Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny  फीचर्स

    दोनों के फीचर्स की बात करें तो दोनों में क्रूज कंट्रोल, एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, ईएसपी और हिल डिसेंट कंट्रोल मिलता है। थार में एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स, 18 इंच के अलॉय व्हील, ड्राइवर सीट के लिए ऊंचाई समायोजन, छत पर लगे स्पीकर और 7 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। जिम्नी में छह एयरबैग, इंजन को स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए एक पुश बटन, हेडलैंप वॉशर, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप और 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है।

    Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny  कीमत

    रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख से शुरू होती है। फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होकर 16.29 लाख रुपये तक जाती है।  हालाकिं जिम्नी की कीमतों का खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है। लेकिन अनुमान ये है कि इसकी कीमत 10-12 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। अगर आप मारुति की जिम्नी को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 11 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Auto Expo 2023: Maruti Suzuki Jimny 5-door लॉन्च, 4 व्हील ड्राइव के साथ मिलते हैं ये फीचर्स

    Auto Expo 2023: Tata ने पेश कीं डॉर्क एडिशन,अल्ट्रोस और पंच सीएनजी जैसी गाड़ियां, जानिए क्यों है इनकी चर्चा