Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar Roxx की बुकिंग 3 अक्टूबर से होगी शुरू, दशहरे से मिलेगी डिलीवरी

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 06:30 PM (IST)

    Mahindra ने घोषणा की है कि इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। महिंद्रा ने थार रॉक्स के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों का खुलासा किया है। 5-डोर थार छह वेरिएंट - MX1 MX3 MX5 AX3L AX5L और AX7L में बेची जाएगी।अपने थ्री-डोर सिब्लिंग की तुलना में नई Mahindra Thar Roxx काफी बड़ी है। इसकी लंबाई 4428 मिमी चौड़ाई 1870 मिमी और ऊंचाई 1928 मिमी है।

    Hero Image
    Mahindra Thar Roxx की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra & Mahindra ने हाल ही में Thar Roxx को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये रखी है। Mahindra ने घोषणा की है कि इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी। बुकिंग ऑनलाइन और पूरे भारत में ब्रांड डीलरशिप पर शुरू होगी। थार रॉक्स के लिए टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी दशहरा से शुरू होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar Roxx की कीमत

    महिंद्रा ने थार रॉक्स के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों का खुलासा किया है। 5-डोर थार छह वेरिएंट - MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L में बेची जाएगी। MX1 बेस पेट्रोल MT की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो AX7L डीजल MT के लिए 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मौजूदा कीमतें रियर-व्हील ड्राइव (RWD) ट्रिम्स के लिए हैं, जबकि 4x4 ट्रिम्स की घोषणा अभी नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- BSA Gold Star 650 vs Royal Enfield Interceptor 650: किसे खरीदना फायदे का सौदा?

    डिजाइन और डायमेंशन

    अपने थ्री-डोर सिब्लिंग की तुलना में नई Mahindra Thar Roxx काफी बड़ी है। इसकी लंबाई 4,428 मिमी, चौड़ाई 1,870 मिमी और ऊंचाई 1,928 मिमी है। व्हीलबेस 2,850 मिमी है, जो थार 3-डोर से 400 मिमी लंबा है। इस 5-डोर एसयूवी को नए M-Gylde प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

    ऑफ-रोड क्रेडेंशियल्स की बात करें, तो थार रॉक्स को 41.7 डिग्री का एप्रोच एंगल, 36.1 डिग्री का रैंपओवर एंगल और 23.9 डिग्री का डिपार्चर एंगल मिलता है। इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 650 मिमी है। एसयूवी के टॉप ट्रिम्स पर 19 इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जबकि निचले ट्रिम्स में 18 इंच के अलॉय व्हील्स हैं। बेस MX1 और MX3 वेरिएंट में 18 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।

    इंजन और स्पेसिफिकेशन

    थार रॉक्स 174 बीएचपी और 380 एनएम के लिए ट्यून किए गए 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर लेती है। साथ ही इसमें 172 बीएचपी और 370 एनएम के साथ 2.2-लीटर टर्बो डीजल भी है। दोनों इंजनों पर ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक शामिल हैं। एसयूवी RWD और 4x4 विकल्पों में उपलब्ध होगी।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx vs Force Gurkha 5-Door; इंजन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर, पढ़िए