Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar Roxx vs Force Gurkha 5-Door; इंजन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर, पढ़िए

    भारतीय मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च हो गई है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में थार रॉक्स की सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर वर्जन से देखने के लिए मिलेगा। आइए जानते हैं कि महिंद्रा थार रॉक्स और फोर्स गुरखा 5-डोर इन दोनों SUV में से कौन सबसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 16 Aug 2024 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    Mahindra Thar Roxx vs Force Gurkha 5-Door दोनों की खूबियां।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ने भारत में 5-डोर Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लाया गया है। इतना ही नहीं इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लाया गया है। महिंद्रा की 5-डोर थार रॉक्स, जो फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्जन को टक्कर देगी। ये दोनों ही ऑफ-रोडिंग फीचर्स के साथ आती है। आइए जानते हैं कि महिंद्रा थार रॉक्स और फोर्स गुरखा 5-डोर में से कौन सी ऑफ-रोड एसयूवी ज्यादा कैपेबल है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों का इंजन है दमदार

    • महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर, mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160bhp और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही 2.2 लीटर, चार-सिलेंडर, mHawk डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है, जो 150bhp और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
    • फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्जन में 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 140bhp और 320 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-व्हील-ड्राइवट्रेन दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- BSA Gold Star 650 vs Royal Enfield Interceptor 650: किसे खरीदने फायदे कौ सौदा?

    कलर ऑप्शन

    • थार रॉक्स को 7 कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक, बैटलशिप ग्रे, बर्न्ट सिएना, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू।
    • फोर्स गुरखा 5 डोर 4 कलर ऑप्शन में आती है, जो रेड, ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक हैं।

    वेरिएंट

    • महिंद्रा थार रॉक्स को छह वेरिएंट ऑप्शन में लाया गया है, जो MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L है।
    • गुरखा 5-डोर वर्जन केवल एक ही वेरिएंट में आती है।

    फीचर्स

    • महिन्द्रा थार रॉक्स में दो 10.25-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा नई ग्रिल, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, गोलाकार फॉग लाइट, डुअल-टोन एलॉय व्हील और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं। साथ ही पीछे की तरफ रेक्टेंगुलर एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील दिए गए हैं।
    • गुरखा 5-डोर वर्जन में आइकोनिक एलईडी हैडलैंप के साथ ही 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, लैडर रूफ एक्‍सेस, नई अपहोल्‍स्‍ट्री, सेकेंड रो बेंच सीट, थर्ड रो कैप्‍टन सीट, नौ इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, मैनुअल एसी, रूफ एसी वेंट, पावर विंडो, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसी फीचर्स दिए गए हैं।

    सेफ्टी फीचर्स

    • महिंद्रा थार रॉक्स में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ISP और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसी सुरक्षा वाली सुविधाएं दी गई हैं। थार रॉक्स में लेवल-2 ADAS, क्रॉल स्मार्ट असिस्ट (CSA) और इंटेली टर्न असिस्ट (ITA) के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉक होने वाला रियर डिफरेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
    • फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्जन में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यह रिवर्स कैमरा, ABS और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx की 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में एंट्री, दमदार इंजन और ADAS से लैस

    कीमत

    • महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत बेस पेट्रोल मैनुअल के लिए 12.99 लाख से शुरू होती है, जबकि बेस डीजल मैनुअल की कीमत 13.99 लाख से शुरू होती है। 
    • फोर्स गुरखा 5-डोर वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये है।