यूं ही दिलों पर राज नहीं करतीं महिंद्रा की ये गाड़ियां, कुछ तो खास है इनकी SUVs में
महिंद्रा भारतीय बाजार में लोगों के दिलो पर कई सालों से राज करते आ रही है। इसका साफ असर हम सेल्स रिपोर्ट में देख सकते हैं।अगर आप अपने लिए महिंद्रा की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इसकी इन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी सेगमेंट में काफी सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले महीने वाहन निर्माता कंपनी ने 30,238 यूनिट्स की सेल की है इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो 19,384 यूनिट्स की सेल की थी। आपको बता दे XUV700, स्कॉर्पियो और थार के बदौलत 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। महिंद्रा बोलेरो ने नवंबर 2021 में 5,442 यूनिट्स के मुकाबले 7,984 यूनिटी की कुल ब्रिकी के साथ अपना स्थान बरकरार रखा है। वहीं महिंद्रा XUV700 की 5,701 यूनिट्स के साथ , महिंद्रा स्कॉर्पियो की 6,455 यूनिट्स के साथ और 3,987 यूनिट्स की सेल के साथ ब्रिकी में सफल रही है।
महिंद्रा बोलेरो
भारतीय बाजार में यह कार कुल तीन वेरिएंट बी4, बी6 और बी6 (ओ) में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 9.53 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 10.48 लाख रुपये है। इसमें 1.5L, 3-सिलेंडर mHawk 75 डीजल इंजन है जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका मोटर 75 bhp की पीक पावर जनरेट करता है। B6 वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पावर विंडो, बॉडी डिकल्स, फॉक्स वुड फिनिश केबिन ट्रिम, रिमोट लॉकिंग और 12V एक्सेसरी सॉकेट के साथ एक ऑडियो सिस्टम भी मिलता है।
महिंद्रा एक्सयूवी 700
भारतीय बाजार में ब्रांड की ये दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है। इसकी कीमत बाजार में 13.45 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये के भीतर है। ये दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन 5 और 7 में आती है। इसमे 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2L mHawk टर्बो डीजल शामिल है जो 380Nm और 155bhp/360Nm और 185bhp/420Nm के साथ 200bhp की पावर जनरेटच करता है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको चार ड्राइव मोड - जिप, जैप, जूम और कस्टम भी मिलते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो
इस साल नई और अपडेटेट स्कॉपिर्यों क्लासिक और स्कॉर्पियो एन को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये और 11.99 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये के बीच का है। पावर के लिए नई स्कॉपिर्यो क्लासिक अपडेटेड 132 बीएचपी/300एनएम, 2.2 लीटर टर्बो डीजल का इस्तेमाल किया है और स्कॉपिर्यों एन 2.0 लीटर पेट्रोल या 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।