बीच रास्ते में टूट गई क्लच वायर तो घबराएं नहीं, इन आसान टिप्स से फिर चल पड़ेगी आपकी गाड़ी
अगर आप बाइक से कहीं बाहर जा रहे हैं और क्लच वायर अचानक टूट जाएं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। आपइन आसान टिप्स को अपनाकर आसानी से अपनी बाइक को मैकेनिक तक लेकर जा सकते हैं।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आप अपनी बाइक से से कहीं जा रहे हैं और आपके बाइक की क्लच वायर अचानक से टूट जाए तो आप उस समय क्या करेंगे? आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप क्लच वायर टूट जाने के बाद भी आसानी से अपनी मोटरसाइकिल को चला सकते हैं।
बाइक को एक जगह खड़ी करें
सबसे पहले आप अपनी बाइक को एक जगह खड़ी करके न्यूट्रल में करें और फिर उसे स्टार्ट कर लें, इसके बाद आप जब बाइक पर बैठ जाएं फिर दोनों हैंडल पर अपने शरीर को बैलेंस कर लें। इसके बाद आप बाइक को पहले गियर में डाल दें। आपको लेकिन इस बात का ध्यान रखना है कि आप बिना क्लच के अपनी बाइक को ऑपरेट करने जा रहे हैं। इसलिए आप जैसे ही पहले गियर में अपनी बाइक डालेंगे, आपकी बाइक मूव करने लगेगी।
एक्सीलेटर को सही से रेस दें
अगर आपने गियर शिफ्टिंग के साथ एक्सीलेटर को सही रेस नहीं दिया तो बाइक बंद भी हो सकती है। इसलिए आप जब भी बाइक को शिफ्ट करें हल्का-सा उसे रेस भी दें, जिससे बाइक की मूवमेंट शुरू हो जाएगी और वह बढ़ना शुरू कर देगी। लेकिन आप फिर बाइक को दूसरे गियर में डालेंगे तो झटका लगना शुरू हो जाएगा। आपको हमेशा अपने दिमाग में ये बिठाए रखना है कि बाइक में गियर नहीं है। आप इसे डायरेक्ट ऑपरेट कर रहे हैं।
ट्रैफिक में बाइक को लेकर न जाएं
बाइक की स्पीड 30 से 35 तक ही रखें, स्पीड को न बढ़ाएं क्योंकि आपको गियर शिफ्टिंग से कोई आजादी नहीं मिलेगी आपको दूसरे गियर में ही बाइक को चलाना होगा। उसी समय आपको ये कोशिश करना है कि आप बाइक को कम ट्रैफिक वाली जगह से लेकर जाए। कभी भी मोटरसाइकिल का क्लच के सहारे अपडेट न करें बल्कि शिफ्टिंग करते रहें ऐसा करके क्लच वायर की लाइफ बढ़ जाएगी और क्लच प्लेट भी सुरक्षित रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।