Mahindra Scorpio N जल्द ADAS और सनरूफ से होगी लैस, मिलेंगे और भी कई प्रीमियम फीचर्स
महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो एन का नया टीजर जारी किया है, जिससे इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी शामिल होंगे। मौजूदा फीचर्स और सुरक्षा प्रणालियां भी बरकरार रहेंगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी Mahindra Scorpio N का एक नया टीजर जारी किया है। टीजर से साफ होता है कि महिंद्रा स्कॉर्पियों एन में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई स्कॉर्पियों में पैनोरमिक सनरूफ समेत और भी कई प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियों एन को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
टीजर में क्या दिखा?
महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक बहुत छोटा वीडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें एक खाली हाईवे दिखाया गया है और लेन की लाइनें खुद को हाइटलाइट कर रही है। इसके साथ ही टैगलाइन 'पावर ऑलवेज स्टेज़ ऑन कोर्स' लिखा है, जिससे यह साफ पता चलता है कि इसमें नया फीचर ADAS शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसके सटीक फीचर्स जानने के लिए महिंद्रा की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।
View this post on Instagram
Mahindra Scorpio N के फीचर्स
- इसमें ADAS के साथ ही पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसमें बाकी फीचर्स के रूप में -इंच मल्टी-इन्फो डिस्प्ले के साथ एनालॉग डायल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल ज़ोन ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और एक 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम पहले की तरह ही मिलेंगे।
- इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए ADAS सूट के साथ, अपडेटेड एसयूवी में मौजूदा फीचर्स जैसे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर की ड्राउज़ीनेस डिटेक्शन, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज भी मिलेंगे।
Mahindra Scorpio N की कीमत
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के स्टैंडर्ड वेरिएंट की मौजूदा की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये तक है। नई Scorpio N की कीमत मौजूदा से ज्यादा हो सकती है। इसका भारतीय बाजार में Tata Safari, Hyundai Alcazar और MG Hector Plus से मुकाबला होता है।
यह भी पढ़ें- CISF की Mahindra Marksman क्यों कर रही है इंग्लैंड के फाइटर जेट F-35 की सुरक्षा, किन बेहतरीन फीचर्स से है लैस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।