Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Scorpio N होगी और भौकाली, 24 फरवरी को लॉन्च हो रहा Black Edition

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 01:00 PM (IST)

    Mahindra Scorpio N Black Edition भारत में 24 फरवरी 2025 को लॉन्च होने जा रही है। इसकी कीमत रेगुलर Scorpio N से 20 हजार रुपये ज्यादा हो सकता है। इसमें ब्लैक-आउट 17-इंच एलॉय व्हील विंडो ट्रिम साइड मोल्डिंग रूफ रेल और डोर हैंडल देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके साथ ही इंटीरियर को भी ब्लैक डैशबोर्ड के साथ आ सकता है।

    Hero Image
    Mahindra Scorpio N Black Edition 24 फरवरी को लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra अपनी कई गाड़ियों का ब्लैक एडिशन ला चुका है। वहीं, अब कंपनी Mahindra Scorpio N की Black Edition लॉन्च करने जा रही है। इस एसयूवी की अपील को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसका ब्लैक एडिशन लाने जा रही है। वहीं, इसे बाकी महिंद्रा की गाड़ियों के साथ भी पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि Mahindra Scorpio N Black Edition में क्या कुछ नया मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सटीरियर

    Mahindra Scorpio N Black Edition में ब्लैक-आउट 17-इंच एलॉय व्हील, विंडो ट्रिम साइड मोल्डिंग, रूफ रेल और डोर हैंडल को शामिल किया जा सकता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को पहले से ही दो ब्लैक कलर मिडनाइट ब्लैक और स्टील्थ ब्लैक के रूप में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसका आने वाले नए ब्लैक एडिशन को केवल बाद वाले ऑप्शन के साथ बेचा जा सकता है।

    इंटीरियर

    Mahindra Scorpio N Black Edition के एक्सटीरियर से मेल खाने के लिए इंटीरियर को भी टैन्ड के बजाय ब्लैक डैशबोर्ड के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें दिए जाने वाले लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डोर ट्रिम और रूफ लाइनर को भी ब्लैक फिनिश के साथ दिया जा सकता है।

    इंजन ऑप्शन

    Mahindra Scorpio N को दो इंजन ऑप्शन के रूप में पेश किया जाता है। इसका 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल ऑप्शन 203 hp की पावर और 2.2-लीटर डीजल वाला इंजन 175 hp की पावर जनरेट करता है। इन दोनों इंजन को ही 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। इसके केवल डीजन इंजन ऑप्शन में 4WD के साथ पेश किया जाता है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ब्लैक एडिशन में अलग-अलग पावरट्रेन देखने के लिए नहीं मिल सकती है।

    कितनी होगी कीमत

    Mahindra Scorpio N वेरिएंट-वाइज कीमत की लिस्ट (एक्स-शोरूम)

    वेरिएंट

    फ्यूल कीमत
    Z8 MT पेट्रोल 18.99 लाख रुपये
    Z8 MT डीजल 19.44 लाख रुपये
    Z8 AT पेट्रोल 20.50 लाख रुपये
    Z8L MT पेट्रोल 20.69 लाख रुपये
    Z8 AT डीजल 20.98 लाख रुपये
    Z8L MT डीजल 21.09 लाख रुपये
    Z8 MT 4x4 डीजल 21.51 लाख रुपये
    Z8L पेट्रोल 22.11 लाख रुपये
    Z8L AT डीजल 22.56 लाख रुपये
    Z8L MT 4x4 डीजल 23.13 लाख रुपये
    Z8 AT 4x4 डीजल 23.24 लाख रुपये
    Z8L AT 4x4 डीजल 24.69 लाख रुपये

    Mahindra Scorpio N Black Edition को केवल Z8 और Z8L वेरिएंट पर पेश किया जा सकता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन देखने के लिए मिल सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड Scorpio N से 20,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि Scorpio N Z8L AT 4WD ब्लैक एडिशन की कीमत 24.89 लाख रुपये और  Z8 MT डीजल की कीमत 19.19 लाख रुपये हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Tata Harrier और Safari का Stealth Edition लॉन्च, नया मैट ब्लैक कलर के साथ मिले एडवांस फीचर्स