Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra New Bolero टेस्टिंग के दौरान फिर देखी गई, एक्‍सटीरियर और नए फीचर्स के साथ मिली इंजन की जानकारी

    Mahindra New Bolero भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Mahindra की ओर से कई सेगमेंट में एसयूवी को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra की ओर से जल्‍द ही New Bolero को पेश किया जा सकता है। इसके पहले इस एसयूवी की क्‍या जानकारी सामने आई है। इसे किस तरह के इंजन और फीचर्स के साथ लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    Mahindra New Bolero में किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Mahindra की ओर से जल्‍द ही New Bolero को पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई बोलेरो में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। इसमें किस तरह के इंजन के विकल्‍प दिए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द आएगी Mahindra New Bolero

    महिंद्रा की ओर से जल्‍द ही New Bolero को बाजार में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे पेश करने से पहले इसकी भारत में टेस्टिंग (Mahindra New Bolero testing) की जा रही है। जिस दौरान एक बार फिर इसे देखा गया है।

    क्‍या मिली जानकारी

    हाल में देखी गई यूनिट में कई फीचर्स की जानकारी मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें भी पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर (Bolero updated features) को दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 18 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स को भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्‍कॉर्पियो एन जैसे इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को भी ऑफर किया जा सकता है। जो सेमी डिजिटल यूनिट हो सकती है।

    मिल सकते हैं इंजन के विकल्‍प

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक New Bolero को लॉन्‍च के समय कई इंजन (New Bolero engine details) के विकल्‍प दिए जा सकते हैं। जिसमें डीजल के साथ ही पेट्रोल इंजन और मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प शामिल हो सकते हैं।

    मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

    पैनोरमिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स के अलावा भी इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक New Bolero में ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, 10.2 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ऑटो हेडलाइट, पुश बटन स्टार्ट/स्‍टॉप, एंबिएंट लाइट्स, की-लैस एंट्री जैसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें Mahindra Thar Roxx की तरह सी-शेप एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट्स के साथ ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी दिया जा सकता है। 

    कब होगी लॉन्‍च

    महिंद्रा की ओर से नई बोलेरो के लॉन्‍च को लेकर कोई भी जानकारी औपचारिक तौर पर नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    कितनी होगी कीमत

    मौजूदा समय में महिंद्रा की ओर से बोलेरो क्‍लासिक और नियो को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। जिनकी एक्‍स शोरूम कीमत 9.81 लाख रुपये से 12.18 लाख रुपये तक है। लेकिन नई बोलेरो को करीब 11 लाख रुपये से 15 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस पास तक पेश किया जा सकता है।