Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंद्रा मराजो में मिले चार वेरिएंट्स, कीमत के साथ जानें किस वेरिएंट में क्या हैं फीचर्स

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 05 Sep 2018 07:32 AM (IST)

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मराजो में डुअल एयरबैग्स और ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट और ISOFIX चाइल सीट माउंट्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं

    Hero Image
    महिंद्रा मराजो में मिले चार वेरिएंट्स, कीमत के साथ जानें किस वेरिएंट में क्या हैं फीचर्स

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। महिंद्रा ने आखिरकार अपनी नई MPV महिंद्रा मराजो को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। आपको बता दें, महिंद्रा ने मराजो को चार वेरिएंट् में लॉन्च किया है। हम आपको अपनी इस खबर में प्रत्येक वेरिएंट की कीमत और उनमें क्या फीचर्स दिए गए हैं, यह बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले तो हम आपको बता दें कंपनी ने इसमें नई जनरेशन वाला 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है, जो 121bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी के मुताबिक महिंद्रा मराजो का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 17.3 किमी प्रति लीटर है।

    महिंद्रा मराजो में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मराजो में डुअल एयरबैग्स और ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट और ISOFIX चाइल सीट माउंट्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। हालांकि, इस कार में रियर पैसेंजर की सुरक्षा के लिए एयरबैग्स नहीं दिए गए, लेकिन कंपनी ने ब्रेकिंग को काफी बेहतर बनाया है। मराजो के चारों टायरों में आपको डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड मिलेंगे। तो आइए जानते हैं महिंद्रा मराजो के किस वेरिएंट में क्या फीचर्स दिए गए हैं।

    महिंद्रा मराजो M2

    कीमत - 9,99,000 रुपये

    - इंजन इमोबिलाइज

    - बिना व्हील कैप वाले 16-इंच स्टील व्हील्स

    - फैब्रिक सीट अपहोलस्ट्री

    - पावर विंडो

    - सेंट्रल लॉकिंग

    - ड्राइवर इन्फोर्मेशन सिस्टम

    - 12 शॉकेट

    - रियर सीट के लिए USB चार्जिंग प्वाइंट

    - डिजिटल क्लॉक

    - मैनुअल HVAC कंट्रोल

    - रूफ-माउंटेड रियर AC वेन्ट्स

    - मैनुअली एडजस्टेबल विंग मिरर्स

    महिंद्रा मराजो M4

    कीमत - 10,95,000 रुपये

    - फुल व्हील कैप्स के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स

    - शार्क फिन एंटेना

    - ड्राइवर के लिए सीट हाईट एडजस्ट

    - रियर पैसेंजर के लिए USB और AUX

    - रियर वाइपर और वॉशर

    - ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सिंपल ऑडियो सिस्टम

    - इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स

    महिंद्रा मराजो M6

    कीमत - 12,40,000 रुपये

    - 16 इंच एलॉय व्हील्स

    - LED डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ बॉडी-कलर्ड ORVMs

    - फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स

    - पियानो ब्लैक फिनिश के साथ ऑडियो के लिए स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और टेलेफॉनी

    - प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ फॉलो मी होम फीचर

    - कॉर्नरिंग लैंप्स

    - प्रीमियम फैब्रिक अपहोलस्ट्री

    - फ्रंट सीट के लिए एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट

    - रिमोट कीलेस एंट्री

    - कन्वर्सेशन मिरर

    - पैसेंजर-साइड वैनिटी मिरर

    - सनग्लास हॉल्डर

    - सेंटर कंसोल के साथ टैम्बोर डोर

    - 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

    - नैविगेशन

    - पर्सनल रिमाइंडर (एनिवर्सरी, बर्थडे आदि के लिए)

    - ऑडियो और दूसरे फीचर्स के लिए स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

    - रियर पार्किंग सेंसर्स

    - इमर्जेंसी काल फीचर

    महिंद्रा मराजो M8

    कीमत - 13,90,000 रुपये

    - 17 इंच मशीन्ड एलॉय व्हील्स

    - LED डेटाइम रनिंग लैंप्स

    - बनावटी लैदर वाली सीटिंग अपहोलस्ट्री

    - फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए डुअल USB शॉकेट्स

    - पडल लैंप्स

    - कूल्ड ग्लवबॉक्स के साथ इलुमिनेशन

    - 8GB इंटरनल स्टोरेज वाले 7-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रायड ऑटो

    - क्रूज कंट्रोल

    - इमर्जेंसी कॉल फीचर

    - रिवर्स कैमरा के साथ डिस्प्ले

    - ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

    - पावर फोल्डिंग और एडजस्टेबल विंग मिरर्स

    यह भी पढ़ें: Marazzo First Drive Review: महिंद्रा की MPV सेगमेंट में नई एंट्री